नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur Crime)। गौरीघाट थाना क्षेत्र के नर्मदा नगर में रहने वाले सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडेंट के घर में चोरी हो गई। वारदात के बाद आरोपिताें ने अपनी पहचान और पुलिस की पकड़ में आने से बचने के लिए साक्ष्य भी मिटाए। घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर चुराकर अपने साथ ले गए। वारदात के समय पर घर में कोई नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अंदर कमरे में सामान अस्त-व्यस्त मिला। वहां कोई नहीं था। तुरंत शर्मा को सूचना दी। उन्होंने ग्वारीघाट पुलिस को जानकारी से अवगत कराया। उसके बाद पुलिस ने पहुंचकर जांच आरंभ की। अभी क्या सामान चोरी हुआ है, इस संबंध स्थिति स्पष्ट नहीं है। शर्मा एवं उनके स्वजन के दिल्ली से वापस लौटने के बाद चोरी गए सामान के बारे में पता चलेगा।
पुलिस गुरुवार को जब शर्मा के आवास पर पहुंची तो मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला। आशंका है कि अज्ञात आरोपितों ने रैकी के बाद वारदात की है। ताला तोड़कर घुसने के बाद पूरा घर खंगाला है। एक-एक कमरे में गए और अालमारियों को खाला है।
पुलिस, आरोपितों तक पहुंचने के लिए डाक स्क्वाड और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों की सहायता ले रही है। दोनों दल ने मौके पर जांच कर साक्ष्य एकत्रित किए है। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। कुछ संदेहियों से पूछताछ कर रही है।
वहीं दूसरी ओर शहडोल के अमलाई थाना क्षेत्र में अनूपपुर जिले की सीमा से लगे बटुरा में एक पुलिस आरक्षक के साथ लूटपाट और मारपीट की घटना सामने आई है। आरक्षक सुखसेन कोल अनूपपुर यातायात विभाग में पदस्थ है।
घायल आरक्षक को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है। अमलाई पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।
अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। तीन पुलिस की टीम बनाई गई है जो अलग-अलग क्षेत्र में दबिश दे रही है। वहीं कुछ संदेहियों को भी थाने में बैठाया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरक्षक अनूपपुर में ड्यूटी करके वापस अपने घर बकहो ओपीएम लौट रहा था। इसी दौरान उसके साथ यह घटना हुई है। घायल आरक्षक ने बताया कि वह बटुरा के मौहरीदाई मंदिर के समीप लघु शंकर के लिए रुका था।
हाईवे से नीचे उतरा तभी राजू सरंगिया,संजय,सूरज सहित अन्य लोग पहुंचे और मारपीट कर लूटपाट की है। आरक्षक के पास से मोबाइल और नकदी भी छुड़ा लिया। इसके अलावा आरक्षक का वायरलेस सेट भी लूट लिया है।