Jabalpur Weather : अगले 24 घंटे में मौसम एक बार फिर ले सकता करवट
Jabalpur Weather : अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास बना रहेगा, जबलपुर व संभाग में तेज हवा के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा की आशंका
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Fri, 19 May 2023 06:43:03 AM (IST)
Updated Date: Fri, 19 May 2023 06:43:03 AM (IST)
Jabalpur Weather : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवात बन रहा है। ट्रफ लाइन पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर तेलंगाना तक गुजर रही है। एक ट्रफ लाइन पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर से भी गुजर रही है जिसके कारण आगामी 24 घंटे में जबलपुर सहित संभाग के जिलों में तेज हवा के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा की आशंका है।
बादल और बूंदाबांदी के बीच कुछ नरम पड़े सूरज
बादल और बूंदाबांदी के बीच कुछ नरम पड़े सूरज के तेवर गुरुवार को फिर गरम हो गए। सूरज ने ऐसी दिखाई कि लोगों के पसीने छूट गए। चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान करती रही। अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री के आस-पास बना रहा। गर्मी के आगे पंखे, कूलर भी काम नहीं कर रहे थे। जरूरी काम से दाेपहर में निकलने वाले सिर, चेहरे, आंख को टोपी, गमछा और चश्मे से ढंक कर निकले।
गर्मी कर रही बेहाल
फिलहाल गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है। गुरुवार को दिन भी गर्मी के कारण लोग हलकान होते रहे। तेज धूप और गर्म हवा झुलसाने आमादा रही। दिन का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। फिलहाल मौसम विभाग का पुर्नानुमान यदि सटीक बैठा तो आने वाले एक-दो दिनों में गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है।
मौसम का पूर्वानुमान
दिनांक अधिकतम - न्यूनतम
19 मई - 40.0 - 26.0
20 मई - 40.0 - 25.0
कटनी
19 मई- 42.4 -32.9
20 मई- 42.6 -31.2
मंडला
19 मई- 41.0 -26.0
20 मई- 42.0 -26.0