जबलपुर में ट्रेन के सामने कूदा अधेड़, शरीर के हुए चार टुकड़े, सिर से 50 मीटर दूर मिला धड़
सिहोरा निवासी अधेड़ ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन की चपेट में आने से उसके शरीर के चार टुकड़े हो गए।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Sat, 15 Jan 2022 09:45:21 AM (IST)
Updated Date: Sat, 15 Jan 2022 09:45:21 AM (IST)

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। वार्ड क्रमांक-2 सिहोरा निवासी राजू पथरोल ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन की चपेट में आने से उसके शरीर के चार टुकड़े हो गए। शररी से अलग हुए दोनों हाथ, सिर व धड़ कुर्रे ब्रिज के समीप रेल पटरी पर मिले। घटना की सूचना मिलते ही खितौला पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव के टुकड़ों को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। खितौला थाना प्रभारी जे मसराम ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने कुर्रे रेलवे ब्रिज के पास महाकौशल सुपरफास्ट ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां सिहोरा निवासी राजू पथरोल का क्षत विक्षत शव रेलवे पटरी पर अप लाइन में पड़ा था।
शराब का आदी, सिरदर्द से परेशान: थाना प्रभारी ने बताया कि स्वजन से हुई पूछताछ में पता चला है कि राजू सिरदर्द से परेशान था। जिसके चलते अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन करने लगा था। कभी-कभी उसे असहनीय सिरदर्द होता था, जिसके बाद वह काबू से बाहर हो जाता था। वह स्वजन को कुछ बताए बगैर घर से चला गया था। जिसकेे बाद ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।
पीएम उपरांत शव स्वजन को सौंपा: अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया। जिसके बाद नया मोहल्ला मुक्तिधाम में बेटे शुभम ने राजू के शव को मुखाग्नि दी। पुलिस ने बताया कि राजू का एक बेटा अपनी पत्नी सहित दिल्ली में रहता है। जबकि शुभम अपनी पत्नी सहित राजू के साथ सिहोरा में निवास करता था। राजू की पत्नी बेटा व बहू से मिलने दिल्ली गई है।