ठेका निजी एजेंसी के हाथों में ... सड़क के किनारे खड़े वाहनों का घंटे के हिसाब से लगेगा पार्किंग शुल्क
साल 2014 में मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला प्रशासन और यातायात विभाग के साथ मिलकर नगर निगम ने पार्किंग के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया था। आधा सैंकड़ा के आसपास स्थल पार्किंग के लिए चिन्हित हुए। सड़कों के किनारे वाहन को खड़ा करने संबंधी दिशा-निर्देश बने लेकिन अमल नहीं हुआ। अब एक बार फिर नगर निगम प्रशासन उसी आदेश के साथ पार्किंग व्यवस्था को सुधारने में जुट गई है।
By Pankaj Tiwari
Publish Date: Wed, 20 Nov 2024 10:01:33 AM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Nov 2024 07:19:01 AM (IST)
जबलपुर के माडल रोड पर सड़क किनारे खड़ी गाडि़यां : नईदुनिया। HighLights
- सड़क के खड़े वाहनों को घंटे के हिसाब से लगेगी पार्किंग
- वाहनों की धमाचौकड़ी कम करने नगर निगम की योजना।
- निगम मुख्यालय के आसपास की सड़कों में पहले लागू होगा।
पंकज तिवारी, नईदुनिया,जबलपुर (Jabalpur News)। नगर निगम अब अपनी सड़क के किनारे खड़े वाहनों से किराया वसूल करेगा। किराया भी घंटे के हिसाब से तय होगा। पहले चार पहिया वाहनों के लिए व्यवस्था होगी। निगम मुख्यालय के आसपास के मुख्य मार्ग को पार्किंग के रूप में चिन्हित किया जाएगा। फिलहाल निगम ने चार स्थानों को चिन्हित किया है ताकि वाहन की पार्किंग करवाई जाए। पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए निगम ठेका देगा। ठेका एजेंसी वाहनों से हर घंटे के हिसाब से शुल्क लेगी।
इन सड़कों पर लागू होगी पार्किंग
माडल रोड- तीन पत्ती से ब्लूम चौक तक बनी माडल रोड के दोनों तरफ पार्किंग की व्यवस्था दी जाएगी। इसके अलावा सिविक सेंटर, चौपाटी, नौदराब्रिज, गोलबाजार इलाके की सड़क पर पार्किंग की व्यवस्था दी जाएगी। निजी एजेंसी को ठेका देने के लिए निविदा निकाली जा रही है।
वाहनों से पांच रुपये घंटे की दर से शुल्क लिया जाएगा
निगम प्रशासन की तैयारी है कि वाहनों से पांच रुपये घंटे की दर से शुल्क लिया जाएगा। जितना अधिक समय तक गाड़ी खड़ी होगी शुल्क उसी हिसाब से बढ़ेगा। ठेका कंपनी वाहन खड़ा करते ही पर्ची देंगे जिसमें समय लिखा होगा।
दुकानों के सामने भी पार्किंग
- नगर निगम इस बार दुकानों के सामने भी पार्किंग करने पर शुल्क लेगा।
- निगम प्रशासन का दावा है कि सड़क उनकी है जिस पर वह पार्किंग शुल्क लेगा।
- वर्तमान में दुकानदार अपने ग्राहकों को पार्किंग करने की अनुमति दे देते हैं।
- निर्धारित दूरी के बाद सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों से खुद पार्किंग शुल्क लेगा।
- पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए निगम सुविधा के लिए पार्किंग एरिया चिन्हित करेंगा।
ये दो पहिया वाहनों के लिए प्रस्तावित स्थल
- कार्तिक होटल के आसपास रसल चौक
- नौदरा ब्रिज
- गुलाटी पेट्रोल पंप के आसपास
चार पहिया वाहन के लिए पार्किंग
- नगर निगम कार्यालय के सामने
- दीक्षित काम्पलेक्स कार्तिक होटल के पास
- चौथापुल महर्षि विद्या मंदिर
- सिविक सेंटर
- ज्योति टाकीज के आसपास
- समदड़िया माल के बाजू में
- तैययब अली के आसपास
- कलेक्ट्रेट की दीवार से लगकर
- गुलाटी पेट्रोल पंप से गुरुद्वारा तक
- अजय क्लासेस से राधाकृष्ण ज्वेलर्स गोरखपुर
- तारा ज्वेलर्स से कपूर क्रासिंग गोरखपुर
- माडल रोड के दोनों तरफ पार्किंग
- कलेक्ट्रेट से ओमती थाने तक
मिश्रित पार्किंग स्थल प्रस्तावित
- सिविक सेंटर
- नायडू व्यायामशाला के आसपास
- अंजुमन स्कूल के आसपास
- समदड़िया माल के तीनों ओर
- जेडीए मार्केट सिविक सेंटर
- ओमती से विक्टोरिया जाने वाले मार्ग
- देशबंधु काम्पलेक्स के आसपास
- पुलिस कंट्रोल रूम के दूसरी तरफ सड़क
- नेशनल अस्पताल के सामने लार्डगंज
- गोल बाजार के चारो ओर
- खंडेलवाल फर्नीचर सिविक सेंटर
- रद्दी चौकी के आसपास
- रानीताल चौक से यादव कालोनी तक
- सतना बिल्डिंग के रोड की दूसरी तरफ
- रूपाली शो रूम से बड़ा फुहारा रोड की दोनों ओर
- विक्टोरिया अस्पताल के रोड के दूसरी तरफ