जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। स्कूल शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए 26 से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को जिले में शिक्षक, कर्मचारियों को टीका लगाया गया। इसके लिए जिले में अलग से 15 केंद्र बनाए गए थे। वहीं अन्य लोगों के लिए बने बाकी 35 केंद्रों में कोविशील्ड की दूसरी डोज लगाई गई। इस तरह पूरे दिन में जिले में करीब 29 हजार लोगों का टीकाकरण हुआ।
आन स्पाट रजिस्ट्रेशन की सुविधा : शिक्षकों और कर्मचारियों को स्लाट बुक कराने की झंझट से मुक्त रखा गया था। इनके लिए बने 15 केंद्रों में आन स्पाट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई थी। वहीं बाकी 35 केंद्रों में उन्हीं लोगों को टीका लगाया गया जिन्होंने पहले से स्लाट बुक करा रखा था।
यहां बने थे केंद्र : शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माडल स्कूल जबलपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अधारताल, नरसिंहदास मेमोरियल हायर सेकंडरी स्कूल नर्मदा नर्सरी बाजनामठ, सेंट नाबर्ट नेपियर टाउन, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय महाकोशल महाविद्यालय, शासकीय एमएच महिला महाविद्यालय, शासकीय मानकुंवर बाई महाविद्यालय, शासकीय ओएफके महाविद्यालय, शासकीय कन्या महाविद्यालय रांझी, शासकीय कला महाविद्यालय पनागर, शासकीय महाविद्यालय कुंडम, शासकीय एसएसए महाविद्यालय सिहोरा, शासकीय महाविद्यालय पाटन एवं शासकीय महाविद्यालय मझौली में टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे।
गर्भवती महिलाओं को आज लगेगा टीका : गर्भवती महिलाओं को 27 जुलाई को कोरोना के टीके लगाए जाएंगे। गर्भवती महिलाओं को कोरोना का टीका शहर में रानी दुर्गावती (एल्गिन) चिकित्सालय, रांझी चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज तथा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन, कुंडम, मझौली, सिहोरा, शहपुरा एवं पनागर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगाए जाएंगे। इन केंद्रों पर एक अतिरिक्त टीकाकरण कक्ष, निगरानी कक्ष एवं प्रतीक्षा कक्ष की सुविधा भी होगी। गर्भवती महिलाएं टीकाकरण केंद्र तक आने एवं जाने के लिए 108 एंबुलेंस का उपयोग भी कर सकती हैं।