जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। स्मार्ट हाे रहा शहर पर्यावरण के अनुकूल होगा। लोग खुलकर सांस ले सकेंगे। दरअसल भारत सरकार के शहरी एवं आवासन मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सभी स्मार्ट सिटी में क्लाइमेट स्मार्ट सिटीज असेसमेंट फ्रेमवर्क कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत जबलपुर शहर की जलवायु कार्य योजना तैयार की जा रही है। इस कार्य के लिए पर्यावरण विभाग, मध्य प्रदेश सरकार पर्यावरण योजना और समन्वय संगठन एजेंसी को अधिकृत किया गया है।
ये जानकारी शनिवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में स्मार्ट सिटी के सह कार्यकारी निदेशक व निगमायुक्त संदीप जीआर व स्मार्ट सिटी सीईओ निधि सिंह राजपूत द्वारा दी गई। अधिकारी द्वय ने बताया कि प्रारंभिक चरण में जलवायु परिवर्तन का सामना करने एवं पर्यावरणीय अनुकूल उपायों के माध्यमों को समाहित कर शहर के लिए एक रोडमैप तैयार किया जाएगा। निगमायुक्त ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य शहर के संबंधित विभागों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उनके सुझाव प्राप्त करना है। जिसमें शहर के कई शासकीय विभागों के प्रतिनिधियों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव एवं जानकारियों का आदान प्रदान किया ।
मध्यप्रदेश के सात स्मार्ट सिटी में बन रही कार्ययोजना: स्मार्ट सिटी में क्लाइमेट स्मार्ट सिटीज असेसमेंट फ्रेमवर्क कार्यक्रम के तहत जबलपुर सहित मध्यप्रदेश के सभी सात स्मार्ट सिटी के द्वारा जलवायु कार्य योजना बनवाई जा रही है। कार्यशाला के माध्यम से शहर के संबंधित विभागों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उनके सुझाव प्राप्त करना है । जिसमें शहर के कई शासकीय विभागों के प्रतिनिधियों ने अपने महत्तपूर्ण सुझाव एवं जानकारियों का आदान प्रदान किया ।
- इन पर रहेगा फोकस
ऊर्जा और हरित भवन
शहरी नियोजन
हरित आवरण और जैव विविधता
गतिशीलता और वायु
जल संसाधन प्रबंधन और अपशिष्ट प्रबंधन।
----------
बरगी बांध के तीन गेट अब भी खुले: आस-पास के जिलों में हाे रही हल्की बारिश के चलते बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की आवक को देखते हुए तीन गेट आधा-आधा मीटर तक अब भी खोले गए हैं। जिनसे 234 क्यूमेक पानी की निकासी की जा रही है। बरगी बांध प्रबंधन के मुताबिक कैचमेंट एरिया में पिछले 10 घंटो में 0.475 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।
--------------