Jabalpur Airport Security: जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। डुमना एयरपोर्ट में अब हाई सिक्योरिटी से लैस होगा। यहां पर एसआइएसएफ (स्टेट इंड्रस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स) के जवान तैनात किए जाएंगे। करीब 148 जवान के पास सुरक्षा का जिम्मा होगा। उनके रहने से लेकर अन्य जरूरी सुविधाओं पर राज्य सरकार के साथ नागर उड्यन मंत्रालय की सहमति बन चुकी है जिसके बाद सिर्फ राज्य के गृह विभाग से सहमति मिलना बाकी है। उम्मीद है कि जुलाई-अगस्त तक यह सुरक्षाकर्मी डुमना एयरपोर्ट में पदस्थ हो जाएंगे।
एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सूरी ने बताया कि अभी 60 पुलिस के जवान डुमना एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे हुए है जल्द एसआइएसएफ को यह जिम्मेदारी दी जाएगी। इनके रहने के लिए बैरक है और अन्य सुरक्षा कर्मी राज्य सरकार के नियम के अनुसार किराए के मकान लेकर रहेंगे जिनका भुगतान नियमानुसार होगा। उन्होंने बताया कि एसआइएसएफ की सुरक्षा में होने से सुविधा बेहतर होगी। डुमना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होने के बाद अधिक सुरक्षा कर्मियों की जरूरत होगी। हमारी लंबे समस से राज्य शासन से चर्चा हो रही थी कुछ बातों को लेकर परेशानी थी जिसे निराकृत कर लिया गया है। जल्द हमारे बीच एमओयू होगा जिसके बाद जवानों की तैनाती होगी। उनकी मेडिकल सुविधाओं को भी सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा एसआएसएफ के जवानों को एयरपोर्ट के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसलिए एयरपोर्ट प्रबंधन चाह रहा है कि एसआइएसएफ के तहत जिन जवानों की नियुक्ति की जाए उन्हें जल्द बदला न जाए क्योकि वे एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिहाज से प्रशिक्षित किए जाएंगे।
सूरी ने बताया कि एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन में मेटल डिटेक्टर, बैग स्केनर और सीसीटीवी कैमरे से भी एयरपोर्ट पूरी तरह से लैस रहेगा। बता दें कि डुमना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के साथ-साथ नई टर्मिनल बिल्डिंग में भी एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम लगाए जा रहे हैं। वर्तमान में पुलिस कर्मी तैनात है जो यात्रियों और उनके सामानों की चेकिंग करते हैं।