Jabalpur News : श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना खंडवा ने कोयला अनलोडिंग करने का रचा कीर्तिमान साढ़े चार घंटे औसत से अनलोड किए गए 14 रैक
श्री सिंगा जी ताप विद्युत परियोजना खंडवा में नव वर्ष के प्रथम दिवस कोल रैक से कोयला अनलोडिंग करने का रिकार्ड बना।
By Rajnish Bajpai
Edited By: Rajnish Bajpai
Publish Date: Wed, 04 Jan 2023 04:15:22 PM (IST)
Updated Date: Wed, 04 Jan 2023 04:15:22 PM (IST)
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना खंडवा में नव वर्ष के प्रथम दिवस कोल रैक से कोयला अनलोडिंग करने का नया कीर्तिमान रचा गया है। कोयले की सतत उपलब्धता के लिए समय से रैक खाली किए जाने का महत्वपूर्ण योगदान होता है। खंडवा स्थित श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह में एक जनवरी को प्राप्त सभी 14 रैकों को रेलवे द्वारा निर्धारित किए गए समय से कम समय में खाली किया (अनलोड) गया। यह श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की स्थापना से अभी तक एक ही दिन में सर्वाधिक रैक खाली करने का कीर्तिमान है।
रेलवे द्वारा श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना हेतु पांच घंटे प्रति रैक का समय निर्धारित है, लेकिन एक जनवरी को ताप विद्युत परियोजना में रैक को और भी कम समय में (4 घंटे 30 मिनट प्रति रैक) खाली करने का उल्लेखनीय कार्य किया गया। उल्लेखनीय है कि निर्धारित समय से ज्यादा समय लगने पर रेलवे द्वारा विलंब शुल्क (डेमरेज चार्ज) अधिरोपित किया जाता है। एक ही दिन में अधिक रैक आने पर इन्हें समयावधि में खाली करना जटिल कार्य है, इस कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए संपूर्ण प्रणाली व उपकरणों की लगातार उपलब्धता सुनिश्चित करनी होती है। निर्धारित समय से कम समय में रैक खाली होने से रेलवे को कोल परिवहन हेतु रैक उपलब्धता बढ़ जाती है। परियोजना के अभियंताओं के कार्मिकों के सतत् प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल हुई है। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे व पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह हर्ष व्यक्त करते हुए श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना डोंगलिया के समस्त अभियंताओं व कार्मिकों को बधाई दी है।