Jabalpur News : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर के मुख्य बाजार की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए कवायद शुरू हो गई है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और विधायक विनय सक्सेना ने 16 व्यापारी संघ के पदाधिकारियों के साथ पैदल चलकर सुपर मार्केट से मिलौनीगंज पर निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानदारों द्वारा बढ़ाए गए शेड, सड़क किनारे खड़ी दुकान और वाहनों की आवाजाही को देखा गया। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों काे कहा गया कि वे दुकान को शेड तीन फिट की सीमा में ही रखें। इसके आगे न बढ़ा, जिस पर वे राजी हो गए ।
इधर सड़क किनारे लगाए गए ठेले संचालकों को भी सुझाव दिया कि निगम द्वारा चिंहित की गई जगह पर ही दुकान लगाएं। इस दौरान पूर्व मंत्री शरद जैन, अपर आयुक्त मानवेन्द्र सिंह, एडिशनल एसपी यातायात, डीएसपी यातायात के साथ तीनों थाना प्रभारियों और अधीक्षण यंत्री नगर निगम अजय शर्मा, अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर समेत 16 व्यपारी संघों के अध्यक्ष मौजूद रहे।
इस दौरान निरीक्षण में सबसे बड़ी समस्या बाजार में आने वाले दो और चार पहिया वाहन थे। इससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह अव्यवस्थित हो गई । इस दौरान महापौर ने खुद व्यापारियों से बातचीत की और कहा कि जल्द ही बाजार में आने वाले लोगों को अपने वाहन खड़े करने के लिए नई पार्किंग दी जाएगी। यह पार्किंग सुपर मार्केट से लेकर, लार्डगंज पुलिस लाइन, तिलक भूमी की तलैया, श्रीनाथ की तलैया, लार्डगंज थाना, चरहाई, पुरानी फूल मंडी में बनाई जाएगीर। इससे वाहनों को यहां खड़े करने के बाद बाजार में प्रवेश करना आसान होगा। इसके अलावा सुपरमार्केट से लार्डगंज पर वन वे मार्ग बनाया जाएगा। यह प्रयोग 15 दिन तक होगा, सफल रहा तो इसकी समय सीमा और बढ़ाई जाएगी।
बाजार में सभी व्यवस्थाएं सुचारू ढंग से चलती रहें, इसके लिए व्यपारियों और नगर निगम के सहयोग से अलग-अलग टीम बनाई जाएगी। वहीं लार्डगंज थाने के सामने नाले के ऊपर एवं चौराहे पर पार्किंग की जगह में अतिक्रमण न लगें, इसके लिए नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बड़ा फुहारा, कमानिया गेट, छोटे फुहारा में पोस्टर, बेनर न लगाने के निर्देश दिए और ऐसा करने वालों पर धारा 188 के तहत विधिवत कार्रवाई की जाए। इधर मुख्य मार्केट में छोटे हाथ ठेले व्यापारियों के लिए सुबह 7 से 10 और शाम 9 से 12 रात्रि तक व्यापार करने के लिए अनुमति दी गई ।