Jabalpur News : जबलपुर से होकर गुजरेगी शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस, बांदकपुर-पथरिया स्टेशनों पर रुकेंगी आठ ट्रेनें
Jabalpur News :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस ट्रेन का शुभारंभ किया।
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Fri, 06 Oct 2023 09:07:48 AM (IST)
Updated Date: Fri, 06 Oct 2023 09:05:42 PM (IST)
गाड़ी संख्या 11201-02 शहडोल से जबलपुर से छिंदवाड़ा होकर नागपुर तक चलाया जाएगा। HighLights
- उमरिया, कटनी साउथ, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा एवं सौसर स्टेशन में रुकेगी।
- ट्रेन को कटनी साउथ, जबलपुर, नैनपुर, छिंदवाड़ा रूट जाएगा।
- रेलवे ने बांदकपुर और पथरिया आने-जाने वाले यात्रियों को राहत दी है।
Jabalpur News :जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर के यात्रियों को शहडोल और नागपुर जाने के लिए एक ओर ट्रेन मिल गई है। रेलवे ने जबलपुर से होकर शहडोल से नागपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चला दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस ट्रेन का शुभारंभ किया। शहडोल स्टेशन से मुख्यमंत्री ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ट्रेन को कटनी साउथ, जबलपुर, नैनपुर, छिंदवाड़ा रूट ले जाया जाएगा
शहडोल स्टेशन में सांसद हिमाद्री सिंह, विधायक जयसिंह मरावी समेत बड़ी संख्या में रेल अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। गाड़ी संख्या 11201-02 शहडोल से जबलपुर से छिंदवाड़ा होकर नागपुर तक चलाया जाएगा। इस ट्रेन को कटनी साउथ, जबलपुर, नैनपुर, छिंदवाड़ा रूट लेजाया जाएगा। साथ ही यह ट्रेन उमरिया, कटनी साउथ, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा एवं सौसर स्टेशन में गी।
बांदकपुर एवं पथरिया स्टेशनों पर रुकेंगी आठ ट्रेनें
रेलवे ने बांदकपुर और पथरिया आने-जाने वाले यात्रियों को राहत दी है। अब इन स्टेशनों पर भी आठ ट्रेनों को रोका जाएगा। रेलवे ने गाड़ी संख्या 11071-72 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कमायनी एक्सप्रेस को आज से बांदकपुर स्टेशन से रोका जाएगा। वहीं एलटीटी से चलने वाली गाड़ी काे बांदकपुर में सुबह 8:53 बजे रुकेगी। वहीं गाड़ी संख्या 11271-72 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ.आंबेडकर नगर, गाड़ी संख्या 11704 डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा और गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ.आंबेडकर नगर को भी आज से रोका जाएगा।