जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। तिलवारा के ग्राम घाना स्थित मेखला रिसोर्ट में हुई युवती की हत्या 24 घंटे बाद भी पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है। युवती का नाम पता तो पुलिस ने पता कर लिया, लेकिन हत्या क्यों और कैसे हुई यह साफ नहीं हुआ है। पुलिस को होटल के कमरे में सोमवार को बिताए उन दो घंटों की कहानी पता चलने पर ही हत्या की वजह सामने आएगी।
बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसे स्वजन को सौंप दिया। बीते मंगलवार को तिलवारा के ग्राम घाना स्थित मेखला रिसोर्ट के कमरा नंबर पांच में युवती की खून से सनी लाश मिली थी। मामले में तिलवारा पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। कमरा लेने अभिजीत पाटीदार युवती के साथ आया था। उस वक्त लड़की का आधार गलत दिखाया गया था। जिस युवती का शव मिला उसकी पहचान थाना बरेला निवासी शिल्पा शर्मा के रूप में हुई थी। वहीं, कमरे में मिले आधारकार्ड में राखी मिश्रा ओमती लिखा था। बाद में शव की शिनाख्त हो पाई।
पुलिस युवती के साथ ठहरे अभिजीत पाटीदार के फुटेज के आधार पर उसका पता लगाने में जुटी है। अभिजीत वही युवक है, जो युवती के साथ कमरे में रुका था। जानकारी के अनुसार अभिजीत और युवती ने रविवार को कमरा लिया, जिसके बाद युवती वहां कुछ देर रुकने के बाद चली गई। सोमवार शाम लगभग साढ़े तीन बजे अभिजीत युवती के साथ होटल पहुंचा। दोनों एक टैक्सी में वहां पहुंचे। दोनों सीधे कमरे में चले गए। इसके बाद अभिजीत कमरे से शाम लगभग पांच बजकर 38 मिनट पर बाहर निकला और फिर वापस नहीं लौटा। मंगलवार को उसी कमरे में युवती की रक्त रंजित लाश मिली थी। जांच के दौरान पुलिस को कमरे में ही शराब की बोतल और गिलास भी मिले हैं। युवती के साथ ठहरे युवक की आइडी रिसोर्ट में जमा की थी। जांच के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि अभिजीत पाटीदार के नाम के एक शातिर ने कोतवाली में गल्ला व्यापारी मनीष चिमनानी से आठ लाख 60 हजार रुपये की ठगी की थी। जांच के दौरान पता चला कि अभिजीत ने अपना पता गुजरात अहमदाबाद के कृष्णा अस्पताल मानसी रेसीडेंसी दर्ज है।
तीन दिन में मिलेगी पीएम रिपोर्ट-
युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अंतिम रूप से तीन दिन में मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने शार्ट पीएम रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन चिकित्सकों ने भरोसा दिया है कि वे जल्द अंतिम रिपोर्ट दे देंगे। पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका को देखते हुए भी वैजाइनल स्लाइड भी जब्त की है, जिसे फारेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।