जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ईओडब्ल्यू की छापामारी के बाद विवादों में घिरे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आरटीओ संतोष पाल को पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर नरसिंहपुर जिले के आरटीओ जितेंद्र शर्मा को जबलपुर आरटीओ का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। मध्य प्रदेश शासन परिवहन विभाग की उप सचिव श्वेता पवार के हस्ताक्षर से संतोष पाल को पद से हटाने का आदेश 23 अगस्त को जारी किया गया। पाल को संभागीय परिवहन कार्यालय में अटैच किया गया है।
विदित हो कि आरटीओ संतोष पाल के शताब्दीपुरम स्थित घर पर बुधवार रात अचानक ईओडब्ल्यू टीम ने छापा मारा था। आरटीओ पाल का आलीशान घर और अंदर का साजो-सामान देखकर टीम दंग रह गई थी। ईओडब्ल्यू द्वारा यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई। प्रारंभिक सर्च कार्रवाई में आलीशान घर, लग्जरी कारें, जमीन, प्लाट सहित करोड़ों की संपत्ति का पता चला है।
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर जांच के बाद आरटीओ के घर पर छापा मारते हुए सर्च कार्रवाई की गई थी। शिकायत की जांच में पाया गया कि सेवा अवधि के दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) संतोष पाल एवं उनकी पत्नी आरटीओ कार्यालय में लिपिक रेखा पाल को वैध स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उनके द्वारा किए गए व्यय एवं अर्जित संपत्ति 650 प्रतिशत अधिक रही। जिस पर दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरटीओ पाल के घर से 16 लाख रुपये नकद, सोने व चांदी के जेवर भी मिले थे। दस हजार वर्गफीट में बने महलनुमा घर में हर सामान लग्जरी पाया गया था। लिफ्ट, स्वीमिंग पूल, जिम, होम थियेटर सहित ऐशोआराम के तमाम साधन लग्जरी पाए गए थे।
बेसमेंट वाले तीन मंजिला घर में फिल्म देखने के लिए लग्जरी सीटों वाला होम थियेटर बनाया गया था। गार्डन एवं स्वीमिंग पूल पर भी लाखों रुपये खर्च किए गए थे। घर में लगी सीनरी, झूमर और सोफा सेट से लेकर हर सामान बेहद कीमती बताया जा रहा है। ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक राजपूत के अनुसार पाल के पास आय से साढ़े छह सौ प्रतिशत ज्यादा संपत्ति होना पाया गया है। जांच में पांच मकान, एक फार्म हाउस, दो दुकान, 650 ग्राम सोने के जेवर व 16 लाख रुपये नकद मिले हैं। जिस घर में आरटीओ पाल व उनकी पत्नी रहते थे, उसमें स्वीमिंग पूल, मिनी थियेटर, मिनी बार सहित ऐशो आराम के तमाम लग्जरी सामान उपलब्ध थे। ईओडब्ल्यू की टीम ने पाल के शताब्दीपुरम स्थित घर सहित उसके चरगवां स्थित फार्म हाउस, स्कीम नंबर 41 विजय नगर वाले घर पर भी कार्रवाई की। छापे के पहले आरटीओ ने कीमती सामान गाड़ियों में भरकर विजय नगर के जाय स्कूल भेज दिया था। जानकारी के बाद टीम ने स्कूल में भी सर्च कार्रवाई की, जहां से लग्जरी सोफा व फ्लावर पाट जब्त किए गए।
अब तक मिली संपत्ति-
-1247 वर्गफीट का एक आवासीय भवन पीपी कालोनी ग्वारीघाट में।
-1150 वर्गफीट का एक आवासीय भवन शंकर शाह वार्ड में।
-10 हजार वर्गफीट के दो आवासीय भवन शताब्दीपुरम, एमआर-फोर रोड में।
-570 वर्गफीट का एक आवासीय भवन कस्तूरबा गांधी वार्ड में।
-771 वर्गफीट का एक आवासीय भवन गढ़ा फाटक में।
-1.4 एकड़ का फार्म हाउस ग्राम दीखाखेड़ा, चरगवां रोड में।
-एक आई-20 कार, एमपी 20 सीबी 5455
-एक स्कार्पियो कार एमपी 20 एचए 8653
-पल्सर बाइक एमपी 20 एनएफ 2888
-बुलेट मोटरसाइकिल एमपी 20 एमजेड 5455