Sana Khan Murder: जबलपुर,नईदुनिया प्रतिनिधि। नागपुर की भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की महामंत्री सना खान उर्फ हिना का शव की तलाश तेज हो गई है। नागपुर पुलिस के साथ सना के स्वजन भी जबलपुर आए, यहां शव की शिनाख्त के लिए उन्हें साथ लाया गया है। पुलिस ने आरोपित अमित साहू ऊर्फ पप्पू को लेकर आई। उसकी निशानदेही पर जबलपुर सिवनी सीमा के पास पुलिस अमित को लेकर पहुंची जहां उसने हत्या के बाद सना के कपड़े और जरूरी कागजात फेंके थे। पुलिस को मौके से कई चीजे बरामद हुई है। इधर पुलिस को हरदा में शव मिलने की सूचना मिली है जिसके बाद स्वजन के साथ नागपुर पुलिस भी हरदा के लिए रवाना हो गई है। स्वजन के साथ पुलिस शिनाख्त करेगी कि जो शव नर्मदा में मिला है वह सना खान का है कि नहीं।
बता दें कि पुलिस की एक टीम हिरण नदी के अलावा भी कई अन्य ठिकानों पर शव की तलाश कर रही है। आरोपित अमित लगातार पूछताछ में अपने बयान बदल रहा है जिस वजह से पुलिस परेशान हो रही है। पिछले कई दिनों तक पुलिस बेलखेड़ा के आगे हिरण नदी में शव की तलाश कर रही थी। जहां उसे कुछ नहीं मिला। अमित ने बताया था कि उसने शव के साथ ही सना के मोबाइल फोन ही फेंक दिए थे।
नागपुर निवासी सना खान की गुमशुदगी की रिपोर्ट नागपुर के मनकापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज थी इस वजह से इस मामले की पूरी जांच नागपुर पुलिस ही कर रही है। अमित से पूछताछ में नागपुर पुलिस को जबलपुर से लगे सिवनी जिले के धूमा के समीप सना से जुड़ी सामग्री मिलने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने संयुक्त आपरेशन चलाया। सूचना के आधार पर नागपुर और जबलपुर की पुलिस ने एसडीइआरएफ की मदद से कई घंटों तक सर्चिंग का अभियान चलाया। इस दौरान पता चला है कि सना खान के कुछ अंत:वस्त्र और एक आधार कार्ड भी मिला है जो सना खान के भाई का बताया जा रहा है। जांच पड़ताल के बीच हरदा में एक अज्ञात शव मिलने की भी खबर आई जिसके बारे में कहा जा रहा था कि यह शव सना खान का है लिहाजा पुलिस की टीम सना के भाई को लेकर हरदा भी पहुंची जहां शव की शिनाख्ती के लिए हरदा के लिए रवाना हो गई है।
नागपुर भाजपा अल्पसंख्यक सेल की महामंत्री सना खान ने बिलहरी राजुल टाउन निवासी ढ़ाबा संचालक अमित साहू ने 24 अप्रेल 2023 को जबलपुर कोर्ट में विवाह किया था। दोनों बिजनेस पार्टनर थे। बीते दो अगस्त को सना नागपुर से जबलपुर आई। जहां राजुल टाउन िस्थत अपने किराए के मकान में अमित साहू ने सिर पर लाठी से वार कर सना की हत्या की और फिर उसी रात शव को बेलखेड़ा के मेरेगांव स्थित हिरणनदी के पुल से नदी में फेंक दिया था। घटना के बाद से अमित फरार था और सना का मोबाइल फोन बंद था। उसकी तलाश में नागपुर पुलिस और स्वजन जबलपुर आए थे। जिन्होंने अमित के बंद घर को खुलवाकर तलाशी ली थी जहां उन्हें बाथरूम में फिनाइल की बदबूं मिली थी जिससे संदेह बढ़ गया था। बाद में अमित के ढाबे में काम करने वाले कर्मियों से पूछताछ में उन्होंने बताया था कि अमित की कार की डिग्गी में खून लगा था जिसे अमित ने कर्मचारियों से साफ करवाया था। बाद में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन पर अमित को गिरफ्तार कर लिया था।
सना की मा मेहरूनिशा ने बताया था कि सना और अमित की मुलाकात कुछ साल पहले नागपुर में हुई थी। अमित अपने परिचित का उपचार करवाने के लिए नागपुर आया था इस दौरान उसकी मदद सना ने की थी। इस दौरान उसकी दोस्ती हुई। सना का 13 साल का बेटा पहले पति से है जिससे उसका तलाक हो चुका था। वह अपने माता-पिता के साथ नागपुर में रहती थी। अमित ने भी अपनी पहली पत्नी से अलग हो चुका था। इस दौरान दोनों के बीच बिजनेस पार्टनरशिप हुई और बाद में अमित ने सना के सामने शादी का प्रस्ताव दिया। जिसे सना ने स्वीकार्य कर लिया। 24 अप्रैल 2023 को दोनों ने जबलपुर में कोर्ट मैरिज की।
इनका कहना है
नागपुर पुलिस पूरे मामले की जांच खुद कर रही है। गोराबाजार पुलिस उनका सहयोग कर रही है। नागपुर पुलिस के साथ सना के स्वजन आए थे शव की शिनाख्त करने के लिए। कुछ जानकारी नागपुर पुलिस को मिली है वो अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं।-गणेश तोमर, एसआई, गोराबाजार पुलिस थाना