Rani Durgavati University : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका का अवलोकन करने के नाम पर 2500 रुपये की फीस अब नहीं भरनी होगी। छात्रों को महज एक हजार रुपये देकर उत्तर पुस्तिका देखने को मिलेगी। लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन के छात्र विशाल बागरी की लंबी लड़ाई के बाद प्रशासन ने शुल्क में कटौती की है। राज्य सूचना आयोग ने इस संबंध में शुल्क कटौती करने के निर्देश रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी को दिए हैं।
दरअसल अभी तक परीक्षा के बाद कम नंबर मिलने पर उत्तर पुस्तिका देखने की सुविधा विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी ने दी है। इसके लिए उन्हें 2500 रुपये प्रति विषय भुगतान करना होता था। फीस अधिक होने की वजह से अधिकांश विद्यार्थी संदेह के बावजूद उत्तर पुस्तिका का अवलोकन नहीं कर पाते थे। छात्र नेता विशाल बागरी ने बताया कि सूचना अधिकार के तहत स्वयं उत्तरपुस्तिका मांगे जाने पर यूनिवर्सिटी की तरफ से उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाती थी। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले में राज्य सूचना आयोग में शिकायत दी।
जहां से यूनिवर्सिटी प्रशासन को विगत 12 सितंबर 2019 को सुनवाई के दौरान फटकार लगाई। आयोग ने निर्देश दिया गया कि 2 माह के भीतर उत्तरपुस्तिका प्राप्त करने के लिए लागू नियम को बदला जाए। इसमें परिणाम जारी कोने के 10 दिवस के स्थान पर 30 दिन का समय दिया जाए। प्रशासन ने इस मामले में 5 सदस्यीय कमेटी का गठन कर उनकी अनुशंसा के आधार पर शुल्क में कटौती की गई है।
लाखों की आमदनी : छात्रों से उत्तर पुस्तिका देखने की एवज में अकेले रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी हर साल लाखों रुपये फीस के तौर पर जमा कराती है। छात्र भी मूल्यांकन में गड़बड़ी होने की वजह से मजबूरी में उत्तर पुस्तिका का अवलोकन करते थे।
उत्तरपुस्तिका अवलोकन के लिए विद्यार्थियों के शुल्क में कमी कर दी गई है। पहले 2500 लिया जाता था, जिसे एक हजार रुपये किया गया है। इसके अलावा परीक्षा परिणाम घोषित होने के 30 दिन के भीतर अवलोकन किया जा सकता है। -दीपेश मिश्रा, कुलसचिव, रादुविवि