Rani Durgavati University Jabalpur: रादुविवि में शुरू हुआ टीकाकरण, लगे 150 टीके
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में कोविड टीकाकरण शिविर लगा। जहां 18 साल से ज्यादा उम्र के युवाओं एवं शिक्षकों को टीका लगाया गया।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Tue, 08 Jun 2021 09:50:00 AM (IST)
Updated Date: Tue, 08 Jun 2021 09:50:37 AM (IST)
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में कोविड टीकाकरण शिविर लगा। जहां 18 साल से ज्यादा उम्र के युवाओं एवं शिक्षकों को टीका लगाया गया। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने विवि परिसर में वैक्सीन सेंटर की शुरुआत सोमवार को की। पहले दिन लगभग 150 टीके लगवाए गए। टीकाकरण की पहल करने वाल रादुविवि पहला विवि बताया जाता है।
सेंटर का उद्घाटन कुलपति प्रो.कपिलदेव मिश्र, रजिस्ट्रार डॉ.दीपेश मिश्रा, डॉयरेक्टर एकडमिक स्टाफ कॉलेज प्रो.कमलेश मिश्रा की उपस्थिति में किया गया। वैक्सीनेशन सेंटर में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दहिया, रादुविवि चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजय श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम अधिकारी रासेयो डॉ. देवांशु गौतम के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने अपनी सेवाएं दी।
ऑनलाइन के साथ ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन
वैक्सीन की प्रक्रिया ऑनलाइन के साथ ही ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करने के साथ की गई थी। सेंटर में छात्रा निधि सिंह, गुलशीन कौर छाबरा ने टीके लगवाए। कोविड प्रोटोकाल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए चूने से गोले बनाएं एवं टोकन देने से लेकर के वैक्सीनेशन के बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड कराने के सेवा दी। स्वयंसेवकों द्वारा सुबह 9.30 बजे से टीकाकरण कार्य मे सहयोग किया।
इनका रहा सहयोग
वैक्सीनेशन में चिकित्सालय से डॉ महेंद्र श्रीवास्तव, जमना मिश्रा, रासेयो से प्रशांत चापेकर, सुबेंदु मन्ना,सुयश श्रीवास्तव, अमित शिवहरे, रोशन प्रजापति, निखिल गुप्ता, हसनैन बैग, दीक्षा वर्मा, नेहा अग्रहरी, सात्विक भोजक, हर्षिता कुशवाहा तथा विक्टोरिया नर्सिंग स्टाफ से बबली काछी, जय कुमारी धुर्वे आदि का योगदान रहा।