21 से 30 नवंबर के मध्य कटनी-शहडोल मार्ग पर रेल यातायात रहेगा प्रभावित ... नर्मदा एक्सप्रेस-अंबिकापुर इंटरसिटी सहित 20 ट्रेनें निरस्त, कई के रूट बदले
बिलासपुर की ओर यात्रा का विचार है तो रुकिए। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तीसरी रेलवे लाइन के कारण रेल यातायात में कई बदलाव किए गए हैं। कई ट्रेनों को रद तो कई के रूट में बदलाव किया गया है। शादी के सीजन में आरक्षण के बाद भी आपकी यात्रा में बाधा आ सकती है।
By Deepankar Roy
Publish Date: Tue, 19 Nov 2024 09:50:19 AM (IST)
Updated Date: Wed, 20 Nov 2024 07:19:16 AM (IST)
HighLights
- रेलवे की ओर से अचानक ट्रेन निरस्त किए जाने से यात्रियों को झटका लगा है।
- गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर संचालित होगी।
- बिलासपुर रेल मंडल के नौराजाबाद स्टेशन में तीसरी लाइन जोड़ने का कार्य होगा।
नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur News)। बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस एवं जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी सहित 20 ट्रेनें 21 नवंबर से 30 नवंबर के मध्य निरस्त की गई है। इस दौरान बिलासपुर रेल मंडल के नौराजाबाद स्टेशन में तीसरे रेल लाइन जोड़ने का कार्य होगा।
ट्रेन को गोंदिया-नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलाया जाएगा
इस दौरान बिलासपुर-शहडोल-कटनी होकर चलने वाली बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (15231/32) परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी। 23 से 29 नवंबर के मध्य ट्रेन को गोंदिया-नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलाया जाएगा।
रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से ट्रेनों के परिचालन की स्थिति जानें
रेलवे की ओर से अचानक ट्रेन निरस्त किए जाने से यात्रियों को झटका लगा है। पश्चिम मध्य रेल की आेर से यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से ट्रेनों के परिचालन की स्थिति की जानकारी लेकर यात्रा आरंभ करने का परामर्श जारी किया गया है।
पश्चिम मध्य रेल की यह गाड़ियां निरस्त...
- 23 नवंबर से दो दिसंबर - 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस।
- 21 से 30 नवंबर - 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस।
- 23 से 30 नवंबर - 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस।
- 24 नवंबर से एक दिसंबर - 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस।
- 22 से 30 नंवबर - 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस।
- 23 नवंबर से एक दिसंबर - 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस।
- 25, 27 एवं 29 नवंबर - 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस।
- 26, 28 एवं 30 नवंबर -11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस।
- 23 से 30 नवंबर - 06617 कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस।
- 24 नवंबर से एक दिसंबर - 06618 चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस।
अभी वैवाहिक सीजन चल रहा, नियमित सीधी ट्रेन है
जबलपुर से अंबिकापुर और उज्जैन के लिए इंटरसिटी और नर्मदा एक्सप्रेस ही नियमित सीधी ट्रेन है। अभी वैवाहिक सीजन चल रहा है।
ट्रेनों का परिचालन निरस्त होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई
विवाह कार्यक्रमों के लिए कई यात्रियों ने पहले से सीट आरक्षित कराया था। वैवाहिक तिथियों के दौरान ही ट्रेनों का परिचालन निरस्त होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
इन ट्रेनों का परिचालन भी रहेगा प्रभावित...
- 23 नवंबर से एक दिसंबर - 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस।
- 22 से 30 नवंबर - 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस।
- 25 एवं 28 नवंबर - 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस।
- 26 एवं 29 नवंबर - 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस।
- 26 एवं 29 नवंबर - 22867 दुर्ग-नज़मुद्दीन एक्सप्रेस।
- 27 एवं 30 नवंबर - 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस।
- 24 एवं 26 नवंबर - 18203 दुर्ग-कानपूर एक्सप्रेस।
- 25 एवं 27 नवंबर - 18204 कानपूर-दुर्ग एक्सप्रेस।
- 24 नवंबर - 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस।
- 25 नवंबर - 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस।
जबलपुर-हावड़ा 11447 शक्तिपुंज एक्सप्रेस रीशेड्यूल
जबलपुर-हावड़ा 11447 शक्तिपुंज एक्सप्रेस सोमवार को रीशेड्यूल की गई। हावड़ा से जबलपुर आने वाली गाड़ी सोमवार को विलंब से पहुंची थी। रैक रखरखाव और सफाई के बाद देर रात को ट्रेन प्लेटफार्म पर वापस पहुंची। अपने निर्धारित समय रात 22:20 बजे के स्थान पर लगभग दो घंटे के विलंब से गंतव्य को रवाना हुई। आसपास के नगरों से आए यात्री ट्रेन के रीशेड्यूल किए जाने से परेशान हुए।
पमरे को सात में 1414 करोड़ का राजस्व
पश्चिम मध्य रेल ने इस वित्तीय वर्ष के सात माह में 1414 करोड़ 65 लाख रुपये का आेरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया है। महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन के निर्देशन में वाणिज्य/परिचालन विभाग ने राजस्व प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास किए। यात्री यातायात से 629 लाख 6 हजार बुक किए गए यात्रियों से 1414 करोड़ 65 लाख रूपये आरिजनेटिंग राजस्व अर्जित किया, जो गत वर्ष इसी अवधि में यात्री यातायात से 1393 करोड़ 3 लाख रुपये की तुलना में राजस्व दो प्रतिशत अधिक है।