Jabalpur Crime : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। सेना में कैप्टन महिला आफीसर का होटल के कमरे से पर्स चोरी हो गया। होटल के सीसीटीवी कैमरों काे खंगाला गया तो सफाई कर्मी ही चोर निकला। इस घटना के बाद होटल कर्मियों की मदद से महिला आफीसर ने आरोपित को पकड़कर उसे पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से महिला कैप्टन का चोरी किया गया पर्स भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि कोमल सेना में बतौर कैप्टन पदस्थ हैं। फिलहाल वे पचमढ़ी में पदस्थ हैं। वे विभागीय परीक्षा देने जबलपुर आई थीं। वे होटल डिलाइट पैलेडियम गईंं, जहां वे कमरा देखने पहुंचीं। उन्हें होटल स्टाफ ने कमरा दिखाया, लेकिन किन्हीं कारण से उन्हें कमरा नहीं लिया। जिस वक्त वे कमरा देख रही थीं, उस वक्त उन्होंने अपना बैग वहां रख दिया था। जिसमें 5400 रुपये नकद, डेबिट कार्ड और आधार कार्ड रखा हुआ था। वे होटल पहुंचीं। कमरा खुलवाया गया, उनका पर्स वहा से गायब मिला।
कोमल ने होटल संचालक ईशान नायक से बातचीत की। जिसके बाद सीसीटीवी देखे गए, तो होटल में काम करने वाला भानतलैया पुलिस क्वार्टर निवासी दिलीप बाल्मीक सोमवार सुबह पांच बजकर पांच मिनिट पर कमरे में घुसते हुए दिखा। जिसके बाद कोमल ने साथी कैप्टन सौमित्र सुयाल एवं कैप्टन मिलिंद तोमर के साथ एवं होटल मैनेजर महेश राजपूत के माध्यम से दिलीप बाल्मीक को पकड़ा और उसे थाने ले गए। इस मामले में होटल संचालक ईशान ने बताया कि उन्होंने खुद सेना में पदस्थ कैप्टन की चोर पकड़ने में मदद की और थाने लेकर गए।