जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल समेत समेत कई हिंदू संगठनों ने कोतवाली थाने का विरोध किया। उन्होंने थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने संगठन के पदाधिकारी को बेवजह पीटा। काफी देर तक जब प्रदर्शन समाप्त नहीं हुआ, तो वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच का भरोसा दिया जिसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। हनुमान प्रखंड के प्रभारी मनीष नामदेव के अनुसार शुक्रवार देर रात एक गाय का स्वास्थ्य खराब हो गया था। गाय फूटाताल मंदिर के पास पड़ी थी। जानकारी पर वे वहां पहुंचे। नगर निगम से मदद मांगी। नगर निगम ने एबुलेंस भेजी, एंबुलेस आने में देर थी, तो वे दो साथियों के साथ कोतवाली थाने के सामने चले गए। वे वहां से लौट रहे थे। तभी वहां पहुंचे थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने उन्हें रोका। आरोप है कि थाना प्रभारी ने उन्हें अपशब्द बोला। जिसका विरोध किया तो टीआई ने बीच सड़क उनसे लाठियों से मारपीट की। इतना ही नहीं यह भी धमकी दी कि यदि वे दोबारा रात में सड़क पर नजर आए, तो नतीजा अच्छा नहीं होगा। इस घटना की जानकारी जैसे ही संगठन के अन्य पदाधिकारियों को लगी वे नाराज हो गए। दोपहर बाद विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल समेत हिन्दू जागरण मंच और विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारी और कायकर्ता बड़ी सख्या में जिसके बाद टीआई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। यह भी आरोप लगाया गया कि थाना प्रभारी द्वारा आए दिन बेकसूर लोगों से मारपीट की जाती है। जिस कारण पूर्व में भी कई बार थाने में अन्य संगठनों द्वारा भी प्रदर्शन किया जा चुका है।
इन्होंने यह कहा..
प्रदर्शनकारियों ने थाना प्रभारी कोतवाली पर मारपीट करने का आरोप लगाया है हम मामले की जांच कर रहे हैं। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे और तथ्यों की जांच हाेगी। जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-प्रभात शुक्ला, सीएसपी, कोतवाली