मदनमहल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन लेट होने से भड़के यात्री, इंजन की खिड़की का कांच तोड़ लाको पायलट से गाली गलौच
मध्य प्रदेश के जबलपुर में मदन महल स्टेशन पर उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब अचान कुछ लोग ट्रेन से नीचे उतरकर इंजन की ओर भागे। जब तक स्टेशन पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते वहां गाली गलौच और मारापीटी होने लगी। ट्रेन की लेतलतीफी घटना का कारण बताया जाता है। 15 नवंबर की घटना आरपीएफ ने अब जांच शुरू की है।
By Atul Shukla
Publish Date: Wed, 20 Nov 2024 10:29:58 AM (IST)
Updated Date: Wed, 20 Nov 2024 11:45:29 AM (IST)
ट्रेन के यात्रियों ने ट्रेन लेट होने का गुस्सा ट्रेन के इंजन और कर्मचारियों पर निकाला :नईदुनिया। HighLights
- एक यात्री ने फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिए।
- स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने ट्रेन लेट होने का गुस्सा निकाला।
- कई स्टेशनों पर अधिक समय तक रुकना गुस्से का कारण।
नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur News)। ट्रेन की धीमी रफ्तार, यात्रियों का तनाव और गुस्सा बढ़ा रही है। यहां तक की यात्री अब अपने गुस्से को ट्रेन और रेल कर्मचारियों पर निकाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जबलपुर के मदनमहल स्टेशन में सामने आया।
ज्यादा रुकने की वजह से यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा
मदनमहल स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने ट्रेन लेट होने का गुस्सा ट्रेन के इंजन और कर्मचारियों पर निकाला। घटना 15 नवंबर की बताई जा रही है। ट्रेन के समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंचने और कई स्टेशनों पर अधिक समय तक रुकने की वजह से यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया।
यात्रियों के गुस्से को देखते हुए तत्काल ट्रेन तो रवाना कर दी
इस दौरान कुछ यात्रियों ने ट्रेन के इंजन की खिड़की का कांच फोड़ दिया गया। यात्रियों के गुस्से को देखते हुए तत्काल ट्रेन तो रवाना कर दी और घटना को दबा दिया गया।
हरकत में आए रेलवे ने घटना की जांच शुरू कर दी
- इस बीच एक यात्री ने घटना की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी
- फोटो वायरल होने से हरकत में आए रेलवे ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
- ट्रेन नंबर 06563 हाली डे स्पेशल ट्रेन 12 नंवबर को बैंगलुरू से रवाना हुई थी।
- धीमी रफ्तार और कई स्टेशनों पर घंटों रुकने की वजह से ट्रेन के यात्री नाराज हुए।
कई बार विरोध जताने के बाद यात्रियों का गुस्सा सातवें आसमान पर
यात्रियों ने कई बार विरोध जताया। ट्रेन जब 15 नवंबर की सुबह 7.30 बजे मदन महल स्टेशन आकर खड़ी हुई। ट्रेन को करीब आधे घंटे तक खड़ा रखा, जिससे यात्री नाराज हुए और उन्होंने स्टेशन पर हंगामा कर दिया। इसी बीच में कुछ यात्रियों ने लोको इंजन की खिड़की के एक तरफ का कांच फोड़ दिया।
लोको पायलट ने किसी तरह से ट्रेन को आगे रवाना किया
हंगामा के बीच लोको पायलट ने किसी तरह से ट्रेन को आगे रवाना किया और इसकी सूचना कंट्रोल को भेजी। जबलपुर स्टेशन को रेलवे अधिकारियों ने अटेंंड कर सुरक्षित आगे के लिए रवाना किया।
इंटरनेट मीडिया पर घटना की तस्वीर सामने आने के बाद मामला खुला
मामले का ठंडा कर दिया। इस बीच इंटरनेट मीडिया पर घटना की तस्वीर सामने आने के बाद रेलवे हरकत में आया और अब ट्रेन लेट करने वाले रेलवे कर्मचारी और यात्रियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।