Jabalpur News: एक दिन खुले कार्यालय रहे सून-सपाट, लोगों ने लिया हफ्ते भर का मजा
इस हफ्ते सोमवार को छोड़कर अन्य सभी दिनों में अवकाश ही रहा। शुक्रवार को दफ्तर तो खुले लेकिन अधिकांश कर्मचारी नहीं आए।
By Jitendra Richhariya
Edited By: Jitendra Richhariya
Publish Date: Sat, 11 Mar 2023 03:31:26 PM (IST)
Updated Date: Sat, 11 Mar 2023 03:31:26 PM (IST)
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शुक्रवार हफ्ते का अंतिम वर्किंग डे रहा। इस हफ्ते सोमवार को छोड़कर अन्य सभी दिनों में अवकाश ही रहा। शुक्रवार को दफ्तर तो खुले रहे, लेकिन कर्मचारी बड़ी संख्या में नदारद रहे। अधिकारियों-कर्मचरियों ने शुक्रवार को अधिकृत-अनाधिकृत रूप से अवकाश लेकर पूरे हफ्ते का लुत्फ उठाया। वहीं शनिवार को भी रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहे लेकिन कार्यलाय सून सपाट रहे। एक दिन पहले जहां शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा। कुछ विभाग प्रमुखों को छोड़कर अधिकांश दफ्तर में नहीं रहे। जिन अधिकारियों का निवास स्थान दूसरे शहरों में है, उनमें से अधिकांश ने शुक्रवार का आवेदन लगाकर रविवार तक छुट्टियों के आनंद की योजना बनाई। सोमवार छह मार्च को सरकारी कार्यालय खुले रहे। लेकिन इस दिन से ही कार्यालयों में त्यौहारी उबासी मंडराने लगी थी। बुधवार और गुरूवार को होली पर अवकाश रहा। शुक्रवार को काम होना रहा, इसके बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी रही। इसलिए त्योहारी मौज का दौर आगे बढ़ाने अनेक अफसरों और कमचारियों ने शुक्रवार को भी छुट्टी ले डाली। अकेले कलेक्टर कार्यालय में करीब 50 कर्मचारी घोषित रूप से अवकाश पर रहे। कलेक्ट्रेट में तो प्रत्येक कर्मचारी की उपस्थिति का हिसाब रखा जाता है। लेकिन अनेक आंचलिक दफ्तर ऐसे हैं जहां कोई पूछने या देखने वाला नहीं रहता। सो वहां बड़ी संख्या में कर्मचारी बिना सूचना दिए भी दफ्तरों से नदारद रहे। विभिन्न राजस्व न्यायालयोंं में शुक्रवार को लगेे केस अगली तारीखों के लिए आगे बढ़ा दिए गए।
शनिवार और रविवार को भी हो रहीं रजिस्ट्री
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शासन की और से शनिवार और रविवार जैसे अवकाश दिवसों में भी रजिस्ट्री की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। आने वाले दिनों में गुड़ी-पड़वा और रामनवमीं भी हैं। इन दोनों त्योहारों पर भी अवकाश नहीं रहेगा। इन दोनों त्योहारी अवसरों को विभाग शुभ मुहूर्त से जुड़ा मान रहा है। इसलिए वो लोगों को शुभ मुहूर्त में जमीन-जायदाद की खरीदी का अवसर प्रदान करेगा। यह व्यवस्था केवल मार्च माह के लिए ही लागू की गई है।