दोगुना अधिभार लादने पर बकायादारों ने काटी कन्नी, कम वसूली पर मैदानी अमले को नोटिस
- गत वर्ष के मुकाबले वार्डों में 80 प्रतिशत तक कम हुई राजस्व वसूली
Nagar Nigam Jabalpur: जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नगरीय प्रशासन द्वारा जारी फरमान का असर अब नगर निकायों के खाते पर भी दिखने लगा है। दरअसल गत वर्ष के मुकाबले वर्तमान वित्तीय वर्ष में अप्रैल-मई की राजस्व वसूली में 80 प्रतिशत तक की कमी आई है। इसकी वजह करदाताओं पर दोगुना अधिकारी थोपना बताई जा रही है। वहीं नगर निगम प्रशासन इसे मैदानी अमले की कमजोरी मान रहा है। अपर आयुक्त राजस्व ने कम राजस्व वसूली के आंकड़ों को देखते हुए 21 वाडों के कर संग्रहिताओं, सहायक राजस्व निरीक्षक सहित राजस्व निरीक्षकों को नोटिस जारी किए हैं।
बताया जाता है कि नगरीय प्रशासन विभाग ने बकायाकरदाताओं के संपत्तिकर में अधिभार में दी जाने वाली 50 प्रतिशत तक की छूट समाप्त करते हुए पूर्व के वर्षों से 100 प्रतिशत अधिभार यानी दोगुना अधिभार वसूलने के आदेश जारी किए हैं। जबकि ये आदेश अप्रैल 2021 में को लागू करना था। हुआ ये कि मई माह मे लगी लोकअदालत में जब करदाता कर जमा करने पहुंचे तो उनसे दोगुना अधिभार चुकाने कहा। जिस पर करदाता नाराज हो गए और बिना कर जमा किए है वापस लौट आए। दोगुना अधिभार लाद दिए जाने पर करदाता कर ही जमा नहीं कर रहे। नतीजा ये हुआ कि गत वित्तीय वर्ष के मुकाबले अप्रैल और मई माह में कहीं 70 तो कहीं 80 प्रतिशत कम वसूली हुई। इधर नगर निगम प्रशासन ने मैदानी अमले को नोटिस जारी कर जबाव तलब किया है।
विदित हो कि नगर निगम के खजाने में कर जमा न होने और करदाताओं की नाराजगी को देखते हुए उपायुक्त राजस्व पीएन सनखेरे ने नगरीय प्रशासन को पत्र भी लिखा है। जिसमें उक्त संशोधित नियम भूतलक्षी प्रभाव से लागू न कर संशोधित तिथि से लागू करने पर विचार करें।