11 स्टेशन में एनजीटी को मिला सब बेहतर, दिया आईएसओ सर्टिफिकेट
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि जबलपुर रेल मंडल के 11 रेलवे स्टेशन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के मापदंड पर खरे उतरे हैं। एनजीटी की टीम ने इन स्टेशनों का निरीक्षण कर यहां पर चल रहे कचरा प्रबंधन से लेकर पर्यावरण को बढ़ाने और प्रदूषण से निपटने के किए जा रहे उपायों को बेहतर माना है। स्टेशन प्रबंधन द्वारा किए जा रहे इन कार्यों का निरीक्षण करने के बाद
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 18 Sep 2020 08:59:35 PM (IST)
Updated Date: Fri, 18 Sep 2020 08:59:35 PM (IST)
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
जबलपुर रेल मंडल के 11 रेलवे स्टेशन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के मापदंड पर खरे उतरे हैं। एनजीटी की टीम ने इन स्टेशनों का निरीक्षण कर यहां पर चल रहे कचरा प्रबंधन से लेकर पर्यावरण को बढ़ाने और प्रदूषण से निपटने के किए जा रहे उपायों को बेहतर माना है। स्टेशन प्रबंधन द्वारा किए जा रहे इन कार्यों का निरीक्षण करने के बाद एनजीटी ने 11 रेलवे स्टेशन को आईएसओ सर्टिफिकेट 14001ः 2015 दिया है।
दरअसल, एक साल पहले एनजीटी की टीम ने जबलपुर रेल मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों में पर्यावरण और प्रदूषण को लेकर किए जा रहे कामों को बेहतर करने कहा था। एक साल के भीतर ही रेलवे ने इन कामों को बेहतर कर आईएसओ का दर्जा हासिल कर लिया है।
कोरोना काल में अव्वल आए स्टेशन
सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने बताया कि कटनी, कटनी मुड़वारा, गाडरवारा, सतना, पिपरिया, सागर, मैहर, नरसिंहपुर, मदनमहल, रीवा, दमोह रेलवे स्टेशन को एनजीटी ने आईएसओ का दर्जा दे दिया है। टीम ने हाल ही में यहां औचक निरीक्षण कर प्रदूषण नियंत्रण, कचरा प्रबंधन और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए रेलवे द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की थी। जबलपुर मंडल के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।