
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर से करीब 12 किमी दूर करीब दो हजार एकड़ में फैला डुमना नेचर पार्क इन दिनों पर्यटन प्रेमियों को आकर्षित कर रहा है। प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज ये उद्यान वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए जंगल से कम नहीं है। डुमना नेचर पार्क में हरे-भरे वृक्ष, खंदारी झील, सुंदर उद्यान तो देखने मिलेंगे ही आपको हिरण, मोर, बंदर और मगरमच्छ भी देखने के लिए मिल सकते हैं। डुमना नेचर पार्क में झील और उसके आसपास विचरण करने वाले वन्य जीव और म्यूजियम मुख्य आकर्षण हैं। बच्चों के लिए ट्वाय ट्रेन और साइकिल के शौकिनों के लिए हरियाली के बीच 12 किलोमीटर का साइकिल ट्रैक भी बनाया गया है। जिसमें साइकिल प्रेमी सुबह-सुबह साइकिलिंग कर अपनी सेहत भी बना सकते हैं और नजदीक से डुमना नेचर पार्क का सौंदर्य भी निहार सकते हैं। डुमना रोड स्थित इस नेचर पार्क को नगर निगम द्वारा संचालित किया जाता है। इसका प्रवेश शुल्क 10 रुपये हैं। यदि वाहन लेकर आते हैं उसका अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
हर साल आते हैं पर्यटन प्रेमी-
डुमना नेचर पार्क में यूं तो पर्यटक वर्ष भर आते रहते हैं, पर ठंड के दिनोें में पर्यटन प्रेमियों की संख्या बढ़ जाती है। रोजाना 300 से ज्यादा लोग प्रकृति का दीदार करने आते हैं। खंदारी झील ऐसी है कि जिसका पानी गर्मियों में भी नहीं सूखता। वन्य जीव यहीं आकर अपनी प्यास बुझाते हैं और पर्यटक उनके दीदार कर खुश होते हैं। बरसात के समय में खंदारी झील भी पानी से पूरी तरह भर जाती है, जिससे उसमें पानी बहने लगता है। बहुत सारे लोग खंदारी झील के झरने को देखने के लिए आते हैं। इस झरने को खंदारी जलप्रपात के नाम से जाना जाता है। पार्क में एक वाच टावर भी बना हुआ है जिसे सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है।
--------
हिरण का झुंड, बंदर, मगरमच्छ को देख होंगे रोमांचित-
डुमना नेचर पार्क में बहुत सारे वन्य जीव देखने के लिए है। यदि आप इन्हें देखना चाहते हैं, तो सुबह के समय इस पार्क में जाइए। सुबह के समय आपको हिरणों के झुंड देखने के लिए मिल जाएंगे। मोर, जंगली सूअर, लाल और काले मुंह के बंदर, पक्षी देखने मिलेंगे। यदि किस्मत अच्छी है तो खंदारी झील में आपको मगरमच्छ के दीदार भी हो जाएंगे। खंदारी झील में उतरना मना है।
-----------
हर उम्र वर्ग के लिए मिलेगा कुछ खास
- बच्चों के लिए ट्वाय ट्रेन
डुमना नेचर पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए ट्वाय ट्रेन भी चलाई जा रही है। ट्वाय ट्रेन हरे-भरे जंगलों से होकर जब गुजरती है तो अलग ही रोमांच का अहसास होता है। ट्वाय ट्रेन है तो बच्चों के लिए, लेकिन अभिभावक भी ट्रेन में सवार होकर प्राकृतिक हरियाली का आनंद लिए बिना नही मानते। इसका शुल्क महज 10 रुपये है।
वाइल्ड लाइफ म्यूजियम-
यहां वाइल्ड लाइफ पर केंद्रित एक म्यूजियम भी बनाया गया है। जिसमें वाइल्ड लाइफ से जुड़ी वन्य जीवों की फोटो व उनसे जुड़े जानकारियां मिलेगी। बटर फ्लाई की किस्में भी आपको देखने मिल जाएगी। पास ही एक वाचनालय भी हैं। जहां सुकून से जंगल हंट से जुड़ी रोमांच पैदा करने वाली पुस्तकें रखी गई हैं।
हरियाली के बीच साइकिलिंग का मजा
डुमना नेचर पार्क में आप साइकिलिंग का मजा भी ले सकते हैं। यहां पर साइकिल चलाने के लिए 12 किलोमीटर का ट्रैक बनाया गया है, जिसमें आप साइकिल चला कर पूरे पार्क का भ्रमण कर सकते हैं। पार्क प्रबंधन द्वारा 100 रुपये शुल्क लेकर साइकिल उपलब्ध कराई जाती है। जिसे आप चाहे तो दिन भर चला सकते हैं। हरियाली के बीच साइकिल चलाने का अपना ही मजा है। यदि आप साइकिल लेकर आएं तो उसका शुल्क नहीं लगेगा। साइकिलिंग के दौरान आप वन्य जीव भी देख सकते हैं।
---------------
खान-पान की भी सुविधा
डुमना नेचर पार्क फैमिली वालों के साथ और अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह है। यहां पर आपको स्वजन के साथ आए लोग भी बहुत ज्यादा देखने के लिए मिल जाते हैं। डुमना नेचर पार्क में खान-पान की सुविधा भी है। यहां संचालित कैफे चाय, काफी, डोसा, चायनीज जैसे अन्य लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं। बस यहां का दरें थोड़ी ज्यादा हैं।
----------
एक करोड़ से होंगे काम, 40 हजार पौधे और रोपे जा रहे
डुमना नेचर पार्क को नगर निगम द्वारा संवारा जा रहा है। 40 हजार पौधे रोपे जा रहे हैं जिसमें औषधीय, फलदार व छायादार वृक्ष शामिल है। वहीं एक करोड़ रुपये से दीवार व अन्य कार्य कराए जा रहे हैं।
----
डुमना नेचर पार्क प्राकृति की अनुपम सौगात है। यहां पर्यटन प्रेमियों के लिए बहुत कुछ है। वन्य जीव, झील, जंगल में साइकिलिंग अलग रोमांच पौदा करते हैं। बच्चों के लिए ट्वाय ट्रेन भी है।
सुरेंद्र मिश्रा, उद्यान अधिकारी नगर निगम