Raining in Jabalpur : उफनाई नर्मदा नदी, ग्वारीघाट में तट समेत नागमंदिर भी डूबा, सड़क तक आया नर्मदा जल
दो दिनों में हुई छह इंच वर्षा से बरगी बांध का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है।
By Mukesh Vishwakarma
Edited By: Mukesh Vishwakarma
Publish Date: Mon, 22 Aug 2022 01:30:44 PM (IST)
Updated Date: Mon, 22 Aug 2022 02:35:58 PM (IST)
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पिछले दो दिनों में हुई छह इंच वर्षा से बरगी बांध का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है। लगातार वर्षा के चलते बरगी बांध के 17 गेट खोले जाने के बाद भी नर्मदा नदी भी उफान पर रही। ग्वारीघाट तट डूब गए, नाग मंदिर भी डूबने की कगार पर पहुंच गया। नर्मदा का पानी ऊपर सड़क तक आ गया। आस-पास की होटलें भी जलमग्न हो गई। लिहाजा व्यापारियों ने ऊपरी हिस्से में होटल, दुकान सजा ली।
विदित हो कि मंडला सहित अन्य जिलों में लगातार हुई वर्षा से बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार पानी की आवक होने से जलस्तर 421 मीटर के तक पहुंच गया है, जबकि बांध की अधिकतम क्षमता 422 मीटर है। लिहाजा बांध का फ्लो बनाए रखने के लिए गत दिनों 15 गेट खोले गए थे, वहीं अब इसे बढ़ाकर 17 कर दिया गया है। गेट खुलने से लगातार नर्मदा में पानी की आवक हो रही है, जिससे ग्वारीघाट के उमाघाट, जिलहरी घाट, दरोगा घाट सहित सभी घाट जहां डूब गए हैं। वहीं, ऊपर सड़क तक पानी आ गया है। नर्मदा मां का ये राैद्र रूप देखने नागरिक भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
भेड़ाघाट का धुआंधार गायब-
इसी तरह भेड़ाघाट धुंआधार भी गायब हो गया। बांध का पानी छोड़े जाने से संगमरी भेड़ाघाट में दूर-दूर तक पानी ही नजर आ रहा है। पर्यटन भी इस खूबसूरत नजारे को कैद करने पहुंच रहे हैं। हालांकि, प्रशासन ने पर्यटकों व नागरिकों से अपील की है कि वर्षाकाल में नदी, तालाब से दूर ही रहे।