Nagar Nigam Jabalpur: रात तीन बजे खत्म हुआ ठेकेदारों का धरना दोपहर में फिर शुरू
लंबित भुगतान की मांग को लेकर लामबंद हुए ठेकेदार बुधवार दोपहर फिर धरने पर बैठ गए।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Wed, 11 Aug 2021 02:05:00 PM (IST)
Updated Date: Wed, 11 Aug 2021 02:05:05 PM (IST)
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर में निर्माण कार्य करवा रहे नगर निगम के ठेकेदारों ने बगावती तेवर अपना लिए हैं। लंबित भुगतान की मांग को लेकर लामबंद हुए ठेकेदार मंगलवार को सुबह से देर रात तक धरने पर बैठे रहे। रात करीब तीन बजे अपर कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर ठेकेदारों का धरना तो खत्म करवा दिया लेकिन उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं जिसके कारणध् ठेकेदार बुधवार की दोपहर से एक बार फिर धरने पर बैठ गए। ठेकेदारों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन ने निर्माण कार्य को करवा लिया नया तो दूर अभी तक पुराना भुगतान भी नहीं दिया। जब तक निगम प्रशासन 100 फीसद भुगतान नहीं करता ठेकेदार अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
खराब हो रही आर्थिक स्थिति: नगर निगम परिसर में निगमायुक्त दफ्तर के सामने धरने पर बैठे ठेकेदार संघ जबलपुर समिति नगर निगम के संरक्षक योगेंद्र यादव कल्लू ने बताया कि नगर निगम ने पार्षद मद, स्वच्छता अभियान सहित शहर में विकास व निर्माण कार्य तो करा लिए, लेकिन अब भुगतान करने में आनाकानी कर रहा है। भुगतान न होने से कई ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। यदि किसी ठेकेदार को कुछ हो गया तो इसकी जबावदारी निगम प्रशासन की होगी।
नहीं चाहिए 20 फीसद भुगतान: निगम प्रशासन ठेकेदारों को 20 फीसद भुगतान करने तैयार है लेकिन ठेकेदारों ने लेने से इंकार कर दिया है। ठेकेदारों का कहना है कि पहले पांच फिर 10 फीसद भुगतान किया गया। कोरोना काल के कारण्ा उन्होंने कुछ नहीं कहा लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है। उसके बाद भी निगम पूरा भुगतान नहीं कर रहा है। नगर निगम ने ठेकेदारों का भुगतान किश्तों में करने की प्रणाली बना ली है। इसलिए इस बार पूरा भुगतान ही लेंगे।