MP News: जस्टिस पुरुषेन्द्र कौरव सिमी ट्रिब्यूनल के प्रथम पीठासीन अधिकारी नियुक्त
जस्टिस कौरव ने जबलपुर से ही वकालत की शुरुआत की थी। वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त हुए। सबसे कम उम्र के उप महाधिवक्ता व अतिरिक्त महाधिवक्ता के बाद दो बार मप्र के महाधिवक्ता बनाए गए। इसके बाद मप्र हाई कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए। यहां से स्थानांतरित होकर दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे।
By Paras Pandey
Edited By: Paras Pandey
Publish Date: Mon, 12 Feb 2024 09:20:07 PM (IST)
Updated Date: Mon, 12 Feb 2024 09:42:35 PM (IST)
जस्टिस पुरुषेन्द्र कौरव सिमी ट्रिब्यूनल के प्रथम पीठासीन अधिकारी नियुक्त जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस पुरुषेन्द्र कौरव को स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) ट्रिब्यूनल का पीठासीन अधिकारी नियुक्ति किया गया है।
इस संबंध में राष्ट्रपति के अनुरोध व उनकी मुहर के बाद सोमवार को केंद्रीय न्याय एवं कानून विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। उल्लेखनीय है कि विगत आठ फरवरी को ट्रिब्यूनल का गठन किया गया है।
हाल ही में केंद्र सरकार ने सिमी संगठन का प्रतिबंध पांच वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। जस्टिस कौरव पीठासीन अधिकारी के रूप में यह परीक्षण करेंगे कि सिमी संगठन को गैरकानूनी घोषित करने के लिए पर्याप्त कारण हैं या नहीं।
जस्टिस कौरव ने जबलपुर से ही वकालत की शुरुआत की थी। वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त हुए। सबसे कम उम्र के उप महाधिवक्ता व अतिरिक्त महाधिवक्ता के बाद दो बार मप्र के महाधिवक्ता बनाए गए। इसके बाद मप्र हाई कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए। यहां से स्थानांतरित होकर दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे।