Jabalpur weather : फिर भिगाएगा मानसून, आज पड़ सकती हैं बौछारें
Jabalpur weather : बंगाल की खाड़ी में बन रहे कब दबाव के क्षेत्र के कारण तीन दिनों तक बूंदाबांदी, कही-कहीं हल्की बारिश की संभावना।
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Wed, 27 Sep 2023 01:52:31 PM (IST)
Updated Date: Wed, 27 Sep 2023 01:52:31 PM (IST)
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है। HighLights
- गर्मी परेशान कर रही लेकिन शाम को मौसम में गुलाबी ठंड।
- मैदानी क्षेत्रों रात में हल्की ठंड पड़ने लगी है।
- वर्तमान में प्रदेश के ऊपर से ट्रफ लाइन गुजर रही है।
Jabalpur weather : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मानसून की विदाई बेला निकट आते ही मानसून फिर शहर को भीगाने मचलने लगा है। अगले 24 घंटे के दौरान जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ने भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में एक मानसूनी ट्रफ लाइन प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र भी विकसित हो रहा है, जिसके असर से 27 से 29 सितंबर तक जबलपुर सहित संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
ठंड का होने लगा अनुभव
दिन में भले ही उमस भरी गर्मी परेशान कर रही लेकिन शाम को मौसम में गुलाबी ठंड की झलक दिखने लगी है। खमरिया, पिपरिया, पनागर तरफ शाम छह बजते ही सूरज ढलने से मध्यम अंधियारा और हल्की धुंध और नरम हवा वातावरण को खुशनुमा बना रही है। मैदानी क्षेत्रों रात में हल्की ठंड पड़ने लगी है। हवा का रुख भी बदल कर उत्तरी हो गया है। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान जहां 32.8 डिग्री सेल्सियस 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
ऐसे बन रहे बारिश के आसार
वर्तमान में प्रदेश के ऊपर से ट्रफ लाइन गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है। चक्रवाती हवाओं का घेरा दक्षिणी पूर्वी उत्तर प्रदेश आसापास अव्यवस्थित है। इसके असर से मौसम विभाग ने 27 से 29 सितंबर तक कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।