नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur Crime)। ओमती थाना पुलिस ने बिना नंबर की बाइक से घूम पर घूम रहे दो नाबालिग को पकड़ा। वाहन के अभिलेख की जांच और पूछताछ की तो दोनों वाहन चोरी के आरोपित निकले। दाेनों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पांच वाहन चुराए थे। उसे बंटी आटो डील से चुराना स्वीकारा।
दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ करने पर बताया कि उनका एक और साथी गढ़ा शारदा चौक निवासी गुड्डू उर्फ प्रिंस विश्वकर्मा है। तीनों ने ओमती क्षेत्र के साथ ही पाटन, शहपुरा में भी वाहन चोरी किए गए हैं।
तीनों आरोपितों के घर से चोरी के वाहन जब्त किए गए है। गिरफ्तार दोनों आरोपित से अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। फरार प्रिंस को ढूंढा जा रहा है। जब्त किए गए वाहन मालिकों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
शहर के ही बेलबाग थाना क्षेत्र में कई गंभीर अपराध को अंजाम देने के आरोपित बेलबाग टोरिया निवासी मनोज सोनखरे के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई की गई है। आरोपित को बुधवार को एनएसए का वारंट तामील कराने के बाद केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है। आरोपित के विरुद्ध 22 अपराधिक मामले पंजीबद्ध है। हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, बलवा सहित कई गंभीर वारदात में लिप्त रहा है।
वहीं पनागर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण मामला पंजीबद्ध किया है। मनियारीकला निवासी विजय प्रधान (42) ने 20 एवं 21 अक्टूबर की मध्यरात्रि को आत्महत्या कर लिया था। उसकी मौत संदिग्ध बताया जा रहा था। विजय के स्वजन ने पत्नी और उसके कथित प्रेमी की भूमिका को संदिग्ध बताया था।
पुलिस ने आरंभित विवेचना में पत्नी ललिता और कथित प्रेमी राकेश बर्मन के विरुद्ध विजय को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण का आरोपित पाया है। दोनों को गिरफ्तार बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां, से दोनों को केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है।
विजय का विवाह वर्ष 2010 में कटंगी निवासी ललिता के साथ हुआ। दंपति की दो बेटियां है। लगभग तीन वर्ष से कथित प्रेमी राकेश बर्मन की ललिता से जान-पहचान थी। वह सामान्य: विजय की अनुपस्थित पर उसके घर जाता था। यह विजय को पसंद नहीं था। आपत्ति करने पर पत्नी ललिता विवाद करती थी। मारपीट करती थी।
20 अक्टूबर की रात को भी विजय और उसकी पत्नी ललिता के बीच विवाद हुआ था। अगले दिन सबह विजय का शव उसके कमरे में मिला था। मृतक के स्वजन ने पत्नी ललिता और उसके कथित प्रेमी राकेश पर हत्या के षड्यंत्र का आरोप लगाया था। घटना वाले दिन शाम को जानबूझकर कर दोनों बेटियों को दादी के घर सोने के लिए भेजा था।
रात को विवाद किया और अगले दिन सुबह विजय का शव मिला। स्वजन ने एक वीडियाे भी पुलिस सौंपा, जिसमें ललित, विजय के साथ मारपीट करती दिख रही है। विजय पर दबाव डालकर आठ एकड़ भूमि का विक्रय ललिता द्वारा कराऐ जाने और उस राशि से राकेश को मोटरसाइकिल खरीदकर देने का भी आरोप लगाया।
पुलिस को जांच में दिल के आकार वाले एक संगमरमर पत्थर के टुकड़े पर ललिता और राकेश का नाम लिखा मिला है। ललिता और राकेश के घूमने के लिए जबलपुर एवं अन्य स्थान पर जाने की बात पता चली है। पुलिस की जांच जारी है।