94 साल के बुजुर्ग का बना आधार, किया स्वागत
94 साल की उम्र में कलेक्ट्रेट के चक्कर लगाने वाले बुजुर्ग की सभी परेशानियां दूर हो चुकी हैं।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 13 Jul 2016 12:35:07 AM (IST)
Updated Date: Wed, 13 Jul 2016 11:45:06 AM (IST)
जबलपुर। 94 साल की उम्र में कलेक्ट्रेट के चक्कर लगाने वाले बुजुर्ग की सभी परेशानियां दूर हो चुकी हैं। कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी ने खुद बुजुर्ग की शिकायत सुनने के बाद अफसरों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश पिछले दिनों दिए थे। जिसके बाद बुजुर्ग का आधार कार्ड से लेकर तमाम काम पूरे किए गए। मंगलवार को टेमरभीटा निवासी गोविंदी दोबारा कलेक्ट्रेट पहुंचे तो उनका मेहमानों की तरह स्वागत किया गया। हालांकि इस बार गोविंदी किसी समस्या को लेकर नहीं बल्कि अपना आधार कार्ड लेने आए थे।
पिछली बार अपने साथ हुए आत्मीय व्यवहार से उत्साहित गोविंदी इस बार भी कलेक्टर से मिलना चाह रहे थे, लेकिन श्री चौधरी के अवकाश पर होने की वजह से उसकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पाई। कलेक्टर से न मिल पाने से मायूस गोविंदी सीधे जिला ई गवर्नेंस समिति के कार्यालय पहुंचे जहां समिति के अधिकारियों ने उन्हें सम्मानपूर्वक कुर्सी पर बैठाया साथ ही चाय नाश्ता कराकर उनकी खातिरदारी भी की। जिला प्रबंधक चित्रांशु त्रिपाठी ने आधार कार्ड के साथ ही उन्हें नया कुर्ता पैजामा एवं फटे जूतों की जगह नए जूते पहनाकर तथा एक हजार रुपए की नकद राशि देकर राजी खुशी वापस टेमरभीटा के लिए विदा किया।