जबलपुर/मंडला, नईदुनिया प्रतिनिधि। ऋण पुस्तिका बनाने के बदले पांच हजार रुपये रिश्वत लेने वाले पटवारी को लोकायुक्त पुलिस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। जबलपुर से मंडला पहुंची लोकायुक्त टीम ने उक्त कार्रवाई गुरुवार सुबह करीब 11 बजे महाराजपुर में की। रिश्वतखोरी में पटवारी के पकड़े जाने के बाद मंडला जिले में राजस्व विभाग में सनाका खिंचा रहा।
जानकारी के मुताबिक महाराजपुर मंडला निवासी चंद्रशेखर तिवारी ने कृषि भूमि की ऋण पुस्तिका बनाने के लिए राजस्व विभाग में आवेदन किया था। आवेदन का निपटारा हल्का नंबर नौ के पटवारी केशव प्रसाद को करना था। आवेदन करने के कुछ दिन बाद पटवारी केशव ने एक एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि की ऋण पुस्तिका बनाने के लिए रिश्तव में पांच हजार रुपये की मांग की। पटवारी ने कहा कि वह ऋण पुस्तिका का काम करवा देगा परंतु इनाम यानि बख्सीस के तौर पर नकद पांच हजार रुपये चाहिए।
उक्त रकम न मिलने पर उसने ऋण पुस्तिका बनाने से साफ इनकार कर दिया। चंद्रशेखर ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है, कुछ समय बाद इंतजाम कर वह दे देगा। जिसके बाद पटवारी ने कहा कि ऋण पुस्तिका भी बाद में मिलेगी। पटवारी केशव प्रसाद के इस रवैये से आहत चंद्रशेखर तिवारी ने जबलपुर पहुंचकर लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा से पटवारी की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई गई।
पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने के लिए निरीक्षक कमल सिंह, रंजीत सिंह, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, जुबेद खान, विजय सिंह विष्ट, जीत सिंह की ट्रैप टीम बनाई गई। इस बीच पटवारी ने आवेदक चंद्रशेखर से रिश्वत के संबंध में बातचीत की थी, जिसकी आडियो रिकार्डिंग उसने लोकायुक्त को सौंपी थी। योजना के अनुसार पटवारी केशव प्रसाद ने आवेदक चंद्रशेखर को रिश्वत की रकम लेकर अपने घर बुलाया।
रिश्वत लेकर दी ऋण पुस्तिका: आवेदक चंद्रशेखर पटवारी के घर पहुंचा। उसने रिश्वत के पांच हजार पटवारी को दिए। जिसके बाद पटवारी ने उसे ऋण पुस्तिका दे दी। पटवारी ने रिश्वत में मिले पांच हजार घर में रखी टेबल के ड्राज में डाल दिए। तब तक लोकायुक्त टीम ताबड़तोड़ अंदाज में पहुंची और रिश्वत के नोट को जब्त कर पटवारी को पकड़ लिया। पानी से हाथ धुलवाने पर पटवारी व आवेदक के हाथ नोट में पहले से लगाए गए रंग के कारण गुलाबी हो गए।