Jabalpur News: जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर के जिला अदालत परिसर में शुक्रवार को उस वक्त हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई, जब एक महिला डाक्टर और उसके स्वजनों पर वकील ने हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान महिला डाक्टर के रिश्तेदार भी वकील के साथ शामिल रहे। सबने मिलकर महिला वकील व उनके परिवार के सदस्यों को जमकर पीटा। यही नहीं महिला डाक्टर को झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी गई।
मारपीट की वजह से घायल महिला डाक्टर व उसके परिवार के सदस्य वहां से किसी तरह बच कर निकलने के बाद सीधे ओमती थाने पहुंचे। जिनकी शिकायत पर ओमती पुलिस ने मारपीट करने वाले वकील व डाक्टर पर हमला करने वाले रिश्तेदारों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
ओमती पुलिस के अनुसार शहपुरा भिटौनी वार्ड क्रमांक एक निवासी डा. इंदू सिंह राजपूत चरगवां स्वास्थ्य केन्द्र की प्रभारी है। उनके भाई ज्ञानेन्द्र और भाभी संगीता का मामला कुटुम्ब न्यायालय में विचाराधीन है। शुक्रवार को मामले में पेशी थी। जिस पर डा. इन्दू सिंह भाई ज्ञानेन्द्र, पिता लाल सिंह और बहन ऊषा के साथ वहां गई थीं। अदालत में पेशी होने के बाद ज्ञानेन्द्र ने पहले संगीता से बातचीत की, इसेक बाद डा. राजपूत भी संगीता से बातचीत करने लगी। तभी संगीता की भाभी रानू और संगीता के अधिवक्ता आलोक जैन वहां पहुंचे और डा. राजपूत से अभद्रता कर दी। ज्ञानेन्द्र ने विरोध किया, तो अधिवक्ता जैन, रानू और संगीता के भाई संतोष ने ज्ञानेन्द्र से मारपीट शुरू कर दी। डा. राजपूत, उनकी बहन और पिता ने बीच-बचाव का प्रयास किया, तो चारों ने उनसे भी मारपीट की। इस दौरान अधिवक्ता जैन ने डाक्टर को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।
ज्ञात हो कि अदालत परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा मारपीट की घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं। जहां अधिवक्तागण पेशी में आए लोग और पक्षकारों से छोटी मोटी बातों पर कई बार भिड़ चुके हैं।