Jabalpur-Surat Flight: जबलपुर सूरत फ्लाइट का शेड्यूल 17 से, लेकिन उड़ना संभव नहीं
जबलपुर-सूरत फ्लाइट के संचालन का शेड्यूल तो जारी कर दिया गया है, लेकिन 17 जुलाई से इसका शुरू होना संभव नजर नहीं आ रहा है।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Fri, 16 Jul 2021 01:20:00 PM (IST)
Updated Date: Fri, 16 Jul 2021 01:20:28 PM (IST)
अंजुल मिश्रा, जबलपुर। जबलपुर से सूरत के बीच शुरू होने जा रही नई फ्लाइट के संचालन का शेड्यूल तो जारी कर दिया गया, लेकिन 17 जुलाई से इसका शुरू होना संभव नजर नहीं आ रहा है। दरअसल शुक्रवार की दोपहर तक फ्लाइट की बुकिंग ही शुरू नहीं हो पाई थी।
एयरपोर्ट डायरेक्टर कुसुम दास ने बताया कि जबलपुर से सूरत के बीच स्पाइस जेट उड़ान को मंजूरी मिल गई है इसका संचालन शनिवार से होना है जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। लेकिन स्पाइस जेट की ओर से अभी तक कंफर्मेशन नहीं आया है। इसी वजह से फ्लाइट की बुकिंग शुरू नहीं हो पाई है। जब तक बुकिंग शुरू नहीं होगी तब तक यह कहना संभव नहीं है कि फ्लाइट कब से उड़ान भरना शुरू करेगी। विदित हो कि जबलपुर से सूरत के बीच स्पाइसजेट की फ्लाइट 16 जुलाई से उड़ान भरेगी यह मैसेज इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था।
लेकिन एयरपोर्ट अर्थारिटी ने 17 जुलाई से इसका शेड्यूल जारी किया है वह भी अभी संभव नजर नहीं आ रहा है कि क्योंकि यात्रियों के बिना फ्लाइट का उड़ना संभव नहीं है। उल्लेखनीय है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के नागरिक उड्डयन मंत्री बनते ही प्रदेश को 8 नई उड़ानों की सौगात मिली थी। इनमें से दो जबलपुर के लिए थीं। एक जबलपुर से सूरत तथा दूसरी पुणे से जबलपुर के बीच चलना है। जबलपुर से पुणे के बीच की फ्लाइट पहले ही शुरू हो चुकी है। सूरत के लिए उड़ान का इंतजार हो रहा है।
ऐसा है शेड्यूल
रूट - फ्लाइट संख्या - प्रस्थान- आगमन- संचालन दिन
जबलपुर से सूरत - एसजी 3420 -11.20 -1.15 सोमवार, बुधवार व शनिवार
सूरत से जबलपुर - एसजी 3419 -9.10 -11.00 सोमवार, बुधवार व शनिवार