Jabalpur Railway News: सोच समझ कर कराएं रिजर्वेशन, वेटिंग टिकट रद्द कराई तो कटेंगे 80 स्र्पये
ट्रेन में आनलाइन रिजर्वेशन कराने से पहले ट्रेन और सीट की सही जानकारी ले लें, वरना आपको नुकसान हो सकता है।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Thu, 07 Jan 2021 09:21:01 AM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Jan 2021 09:21:01 AM (IST)
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ट्रेन में आनलाइन रिजर्वेशन कराने से पहले ट्रेन और सीट की सही जानकारी ले लें, वरना आपको नुकसान हो सकता है। दरअसल कोरोनाकाल के बाद यात्रियों से रेलवे ने वसूली के लिए नए-नए रास्ते निकाले हैं। कोरोना से बचने के लिए यात्री इन दिनों काउंटर से ज्यादा आनलाइन टिकट ले रहे हैं। इस वजह से यात्रियों को एजेंट की मदद लेनी पड़ रही है, लेकिन काउंटर पर मिलने वाली टिकट और एजेंट से कराई कई टिकट की राशि में अंतर आ रहा है। इस वजह से आए दिन दोनों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित होने लगी है। दरअसल आइआरसीटीसी ने अन्य शुल्क के साथ-साथ टिकट रद्द कराने का शुल्क भी बढ़ा दिया है।
जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच जाने वाले एक यात्री ने एजेंट से स्लीपर टिकट कराई। इस पर उसे 503 स्र्पये की टिकट मिली, लेकिन इस पर एजेंट चार्ज के 60 स्र्पये भी अतिरिक्त लिए गए, जबकि काउंटर से मिलने वाली टिकट का शुल्क 480 स्र्पये था। यात्री ने एक दिन पूर्व टिकट रद्द करा दी। इस दौरान उसे कुल टिकट का 80 स्र्पये शुल्क कट कर शेष राशि वापस हुई, लेकिन एजेंट ने अपना चार्ज वापस नहीं किया। काउंटर से मिलने वाली टिकट यात्री को 480 स्र्पये में मिलती है, लेकिन यही टिकट एजेंट से लेने पर 583 स्र्पये में मिल रही है। इतना ही नहीं 24 घंटे पहले वेटिंग टिकट रद्द करने पर आइआरसीटीसी 80 स्र्पये काट रहा है। वहीं एजेंट अपना 60 स्र्पये अतिरिक्त, यानी यात्री को 140 स्र्पये का चार्ज देना पड़ता है। यही वजह से कि इन दिनों यात्री आइआरसीटीसी और एजेंट के नियम और शुल्क से परेशान हैं।