जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा महाविद्यालय एल्युमिनाई ने अपना 73वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय की उपलब्धियों को याद करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। जबलपुर पशु चिकित्सा महाविद्यालय एल्युमिनाई द्वारा मनाए गए इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विवि के कुलपति प्रो.एसपी तिवारी मौजूद रहे।
पौधारोपण किया: इस अवसर पर अधिष्ठाता संकाय डॉ. आरपीएस बघेल के साथ संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.एपी गौतम, अधिष्ठाता डॉ. आरके शर्मा, कुलसचिव डॉ. श्रीकांत जोशी आदि मौजूद रहे। पशु चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर एल्युमिनाई द्वारा नंदी प्रतिमा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. तिवारी ने पौधारोपण किया।
इन्हें मिले स्वर्ण पदक: जबलपुर वेटरनरी कॉलेज एल्युमिनाई एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ.पीके सोलंकी, सचिव डॉ. देवेन्द्र गुप्ता ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने घोषणा करते हुए बताया कि महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को कुल 19 स्वर्ण पदक दिए जा रहे हैं, जिसमें बीव्हीएससी की छात्रा अंशिता सिन्हा को पांच, श्वेता खरे को चार, चारु शर्मा को तीन, जगत भारद्वाज को दो, रश्मि मिश्रा को एक एवं जागृति सिंह को जूनियर रिसर्च फेलोशिप में अधिकतम अंक अर्जित करने पर एक स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। वहीं एमव्हीएससी में डॉ.उमा शंकर तिवारी को एक, डॉ.सौरव साहू को एक एवं डॉ. स्वेश संजीव बंदिवादेकर को एक स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं को प्रशस्थी पत्र ईमेल द्वारा भेजे गए। इस अवसर पर कुलपति प्रो. तिवारी ने मेधावी छात्र- छात्राओं को पदक प्राप्त करने पर बधाई दी और कहा कि वे पढाई के साथ अपने जीवन में भी सफलता हासिल करें।