Jabalpur News: क्वांटम कंप्यूटिंग तकनीक का हर क्षेत्र में उपयोग
ट्रिपलआइटीडीएम में पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें क्वांटम कंप्यूटिंग के विशेषज्ञोंं ने इसके बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Sun, 11 Jul 2021 07:30:00 AM (IST)
Updated Date: Sun, 11 Jul 2021 07:30:53 AM (IST)
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य स अटल अकादमी की शुरुआत की गई। जिसके अंतर्गत पांच दिवसीय कार्यशाला ट्रिपलआइटीडीएम में आयोजित की गई। कार्यशाला में क्वांटम कंप्यूटिंग के विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए। समापन सत्र के पहले कोयंबटूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की प्रोफेसर डॉ. गांधी द्वारा क्वांटम सर्किट की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया। वर्चुअल माध्यम से आइबीएम की क्वांटम कंप्यूटिंग लैब में हैंड्स ऑन सत्र आयोजित किया गया। जहां सभी प्रतिभागियों को क्वांटम कंप्यूटिंग के बारे में प्रैक्टिकल काराकर जानकारी दी गई। कार्यशाला के अंतिम सत्र में गौरव सिंह चौहान आर्ट एंड लिविंग के प्रशिक्षक द्वारा मानसिक चेतना के महत्व और योग द्वारा स्ट्रेस को कम करने के उपाय भी बताए गए। प्रशिक्षक ने बताया कि किस तरह से सारे काम और तनाव के बीच भी खुद की मानसिक स्थिति को शांत रखा जा सकता है।
क्वांटम कंप्यूटिंग के महत्व पर दी जानकारी : समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में ट्रिपलआइटीडीएम की प्रोफेसर अपराजिता ओझा के साथ ही शासकीय महाविद्यालय मेल्लूर, तमिलनाडू के भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष जॉन ए पीटर उपस्थित रहे। प्रो. ओझा ने क्वांटम कंप्यूटिंग और पैरलर डाटा प्रोसेसिंग में इसे महत्व पर जानकारी दी। डॉ. पीटर ने सभी प्रतिभागियों से बात करते हुए क्वांटम कंप्यूटिंग का तकनीक के हर क्षेत्र में उपयोग और इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी। ट्रिपलआइटीडीएम के डायरेक्टर प्रो. संजीव जैन इस फैकल्टी कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक थे। संचालन डॉ. दीपप्रकाश समझदार ने किया। कार्यशाला के दौरान तकनीकी सहयोग अखिलेश श्रीवास्तव ने दिया।