जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय से अलग होकर नानाजी देशमुख्य पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय बना। 2009 में हुए इस विभाजन के बाद न सिर्फ शिक्षा बल्कि शोध और जमीन का भी विभाजन हो गया। 12 साल बाद भी दोनों विवि के बीच अभी भी जमीन के बटवारे का पेंच फंसा है। इस विवाद को सुलझाने के लिए बुधवार को दोनों विवि के प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक होने जा रही है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए बैठक का आयोजन वर्चुअल किया गया है। यह पहला मौका है जब जमीन विवाद को सुलझाने के लिए दोनों विवि समन्वय बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में न सिर्फ दोनों विवि बल्कि कृषि और पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी इसका हिस्सा बनेंगे।
क्या है पेंच: दरअसल अधारताल तालाब और इसके आसपास की जमीन को लेकर विवि विभाजन के बाद से अब तक दोनों विवि के बीच समन्वय नहीं बन पाया है। कृषि विवि का कहना है कि इस जमीन पर उनके प्रोजेक्ट चल रहे हैं, तो वहीं वेटरनरी विवि का कहना है कि फिशरी कॉलेज से जुड़े प्रोजेक्टर जमीन न मिलने की वजह से शुरू नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि दोनों विवि के कुलपति की पहल पर पहली बार विवि प्रशासन के बीच जमीन आवंटन को लेकर बैठक होने जा रही है।
तालाब पर विवाद: अधारताल तालाब के मालिकाना हक को लेकर 2009 से अब तक दोनों विवि के बीच समन्वय नहीं बन सका। वेटरनरी विवि के पूर्व कुलपति प्रो. गोविंद मिश्रा का दावा था कि यह तालाब विवि के अधिकारी क्षेत्र में आता है तो इधर जनेकृविवि के पूर्व कुलपति प्रो. व्हीएस तोमर ने भी यह दावा किया था, जिस वजह से न सिर्फ तालाब बल्कि इसके आसपास की जमीन का भी बाटवारा नहीं हो, हालांकि इस बार हुई सार्थक पहल की वजह से इसके बेहतर परिणाम सामने आ सकते हैं।
इसलिए सार्थक होगी बैठक
— इस बैठक को लेकर जनेकृविवि के कुलपति प्रो.प्रदीप बिसने और वेटरनरी विवि के कुलपति प्रो.एसपी तिवारी, दोनों ने पहल की है
— बैठक में दोनों विवि के कुलसचिव से लेकर जमीन और शोध का कार्य देख रहे एक्सपर्ट शामिल होंगे
—भोपाल से कृषि उत्पादन आयुक्त केके सिंह और कृषि कल्याण विभाग की संचालक प्रीति मेथेल शामिल होंगी
— पशुपालन विभाग से पशुपालन मंत्री के ओएसडी एसडी खरे और अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया शामिल होंगे।
दोनों विवि के बीच 30 जून को समंवय बैठक हो रही है। हमारा प्रयास होगा कि जो भी समस्या है उसका समाधान हो जाए।
— आरएस सिसोदिया, कुलसचिव, जनेकृविवि
..
बैठक में पशुपालन मंत्री के ओएसडी और अपर मुख्य सचिव भी शामिल होंगें। दोनों विवि के बीच समंवय बनाते हुए जमीन विवाद सुलझाएंगे।
डॉ.एसके जोशी, कुलसचिव, वेटरनरी विवि