जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रानीताल पेट्रोल पंप के पास खड़ी आटो में सो रहे चालक पर तीन शातिर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। शुक्रवार देर रात हुई वारदात की सूचना मिलते ही लार्डगंज पुलिस ने घेराबंदी की और चंद घंटे में हमलावरों को दबोच लिया गया।
तीनों हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। लार्डगंज थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि गेट नंबर-1 रानीताल निवासी रोहित ठाकुर 22 वर्ष आटो चलाता है। घटना के समय शहर में भीड़भाड़ होने के कारण सवारी की लालच में वह घर नहीं गया। रानीताल में पेट्रोल पंप के पास आटो खड़ी कर उसी में सो गया। देर रात वह गहरी नींद में था तभी कालीमठ आमनपुर मदनमहल निवासी बंटू उर्फ पंकज पटेल 23 वर्ष तथा हेमंत पटेल 32 वर्ष तथा निकेत उर्फ हैप्पी पटेल 20 वर्ष निवासी श्याम नगर कालोनी गौतम मढि़या गढा़ उसके आटो के पास पहुंचे। बिना किसी विवाद के तीनों ने आटो में सो रहे रोहित पर लोहे की राड से हमला कर दिया। उस पर ताबड़तोड़ वार किया गया जिससे उसके हाथ, पैर, सिर व पसली में गंभीर चोटें आईं तथा एक पैर की हड्डी टूट गई।
जान बचाने के लिए रोहित चीखता चिल्लाता रहा। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और बीच बचाव करने लगे। इस बीच तीनों हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रोहित को अस्पताल पहुंचाते हुए हमलावरों की तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर पृथक से पुलिस टीम गठित कर घेराबंदी करते हुए तीनों हमलावरों को दबोच लिया गया। उनके कब्जे से हमले में प्रयुक्त लोहे की राड जब्त की गई है। आरोपित की गिरफ्तारी में टीआइ श्रीवास्तव, एसआइ अनिल मिश्रा, एएसआइ कुंजबिहारी सिंह, मनीष जाटव, प्रधान आरक्षक रंगेश, आरक्षक तरुण की भूमिका रही।