Jabalpur News नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। शहर के निजी इंग्लिश मीडियम स्कूल के टीचर द्वारा छात्र के मारपीट का मामला सामने आया था। जब इस बात को लेकर अभिभावक स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों के साथ अभद्रता की। इससे अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। बच्चे के परिजन स्कूल पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए स्कूल प्रबंधन का पुतला फूंक दिया।
हंगामे की सूचना मिलते ही विजय नगर थाना पुलिस का स्टाफ मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी। बच्चे के साथ हुई मारपीट को लेकर अभिभावक कुछ लोगो को अपने साथ लेकर स्कूल पहुंचे थे। जिसको लेकर कई घंटो तक हंगामा किया। अभिभावकों ने मांग की स्कूल की मान्यता समाप्त की जाए। साथ ही जिस टीचर ने बच्चे के साथ मारपीट की है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। विजय नगर थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर स्कूल संचालक और टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीड़ित अभिभावकों का कहना है कि कुछ समय पहले स्कूल में बच्चे के साथ मारपीट की गई। टीचर ने बच्चे की बेइज्जती भी की। दोपहर को स्कूल से घर आने के बाद बच्चे ने सारी घटना अभिभावकों को बताई। इस बात को लेकर अगले दिन जब अभिभावक स्कूल पहुंचे, तो उन्हें बाहर ही बिठाया गया। संचालक के आफिस में काफी देर बाद बुलाया गया। जहां संचालक ने दुर्वव्हार करते हुए धमकाया। बच्चे की जिंदगी खराब करने की बात कहीं, और धमकी दी कि तुम्हें देख लेंगे।
हालांकि इस मामले में अब तक स्कूल पक्ष की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।