जबलपुर, नईदुनिया रिपोर्टर। धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की इंटर्नशिप एवं प्लेसमेंट सेल के द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय विधिक ड्राफ्टिंग एवं लेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 70 से अधिक संस्थानों के 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यशाला में अलग-अलग 11 सत्रों में विभिन्न विशेषज्ञों ने आकर लीगल ड्राफ्टिंग के गुर सिखाए। तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान सहभागिता कर रहे विद्यार्थियों के बीच खास उत्साह देखने को मिला। ऐसा पहली बार हुआ है कि आनलाइन प्रशिक्षण शिविर में विधि के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय विधिक ड्राफ्टिंग एवं लेखन का प्रशिक्षण दिया गया हो। यह उनके करियर में आगे काफी काम आएगा। इसमें सभी ने काफी कुछ सीखा और इसका लाभ उठाया।
योग्यता के लिए दिए गए पुरस्कार : कार्यशाला का उद्घाटन मध्यप्रदेश उपलोकायुक्त न्यायमूर्ति सुशील कुमार पालो द्वारा किया गया। इस आयोजन का समापन एक 15 मिनट की लघु प्रश्नोत्तरी के साथ किया गया। इसमें कार्यशाला और उसके सत्रों से संबंधित 30 प्रश्न पूछे गए। यह प्रश्नोत्तरी गूगल फॉर्म पर सुविधाजनक और आसानी से सुलभ तरीके से आयोजित की गई। शीर्ष छह विजेताओं को उनकी योग्यता के लिए नकद पुरस्कार और कानूनी प्रारूपण पर पुस्तक इनाम स्वरूप दी जाएगी। कार्यक्रम का समापन धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बलराज चौहान के भाषण के साथ किया गया। इन्होंने कोविड-19 की महामारी की स्थिति के दौरान भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए इंटर्नशिप एवं प्लेसमेंट सेल के प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई दी। असिस्टेंट प्रोफेसर और संकाय प्रभारी उत्कर्ष कुमार मिश्रा ने पूरे आयोजन की रिपोर्ट पढ़ी। कार्यक्रम में धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के ऋषभ गुप्ता ने प्रथम पुरस्कार जीता। धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की स्वाति डेहरिया व राजीव गांधी विधि विश्वविद्यालय की रिद्धिमा चढ़ा उपविजेता रहीं। धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की स्तुति श्रीवास्तव, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय रांची के एफम अक्दम व राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर के अहम अनवर प्रतियोगिता के द्वितीय उपविजेता रहे। भारतीय विद्यापीठ पुणे के अक्षित गुप्ता को स्पेशल मेंशन दिया गया। स्थापना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्रुति तिवारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। संचालन इशिता शर्मा ने किया। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के चांसलर न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक और कुलपति प्रो.बलराज चौहान, रजिस्ट्रार आनंद कुमार तिवारी और परीक्षा नियंत्रक दिनेश प्रसाद मिश्रा, सह प्राचार्य डॉ.शिल्पा जैन, डॉ.मानवेन्द्र कुमार तिवारी व वित्त नियंत्रक प्रभारी जलज गोयंतिया के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता आयोजित की गई।