Jabalpur News: भ्रष्टाचार के जांच में फंसे अफसर फिर भी अहम पदों पर बैठाया
बिजली कंपनी में आर्थिक अनियमिताओं से जुड़े आधा दर्जन प्रकरण है जिसमें कई अफसर उलझे हुए है।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Tue, 12 Jan 2021 02:50:00 PM (IST)
Updated Date: Tue, 12 Jan 2021 02:50:01 PM (IST)
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। बिजली कंपनी में आर्थिक अनियमिताओं से जुड़े आधा दर्जन प्रकरण है जिसमें कई अफसर उलझे हुए है। इसके बावजूद प्रबंधन उन पर भरोसा जाहिर कर अहम पदों पर जिम्मेदारी दे रही हैं। इसमें पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से लेकर मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी तक में बैठे अफसर शामिल है। बताया जाता है कि इस मामले में कई शिकायतकर्ताओं ने शासन तक इस बारे में जानकारी पहुंचानी प्रारंभ कर दी हैं।
क्या है मामला: पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में सहायक अभियंता की भर्ती में घोटाले के आरोप लगे थे उस वक्त प्रकिया में शामिल अधिकारी को इस मामले में आरोपित बताया गया था। इस मामले की जांच आर्थिक अपराध और लोकायुक्त में चल रही है। इसमें संदिग्ध कुछ अफसर मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी में पहुंच गए है। अब उन्हें कंपनी प्रदोन्न्त भी कर रही है। ऐसे में विरोधियों का आरोप है कि इस तरह यदि दागदार छवि के व्यक्ति को अहम जिम्मेदारी दी गई तो कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाला होंगे। ऐसा ही मामला पूर्व क्षेत्र कंपनी की आरएपीडीआरपी योजना में कार्य के दौरान देखने को मिला। जहां एक प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे कार्यपालन अभियंता को जांच के दायरे से बचाते हुए पॉवर मैनेजमेंट कंपनी में पदस्थ किया गया। शिकायत कर्ता का आरोप है कि कंपनी में आधा दर्जन से ज्यादा संवेदनशील मामलों की जांच की जा रही है इसमें जो भी आरोपित है उन्हें जांच पूरी होने तक अहम जिम्मेदारियों ने दूर रखा जाए ताकि किसी तरह से जांच प्रभावित न हो सके।