जबलपुर रेल मंडल से गुजरीं 84 मालगाड़ियां, जल्दी माल पहुंचाने बढ़ाई रफ्तार
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि यात्री ट्रेनों के बंद होने के बाद रेलवे ने इन दिनों फिर से माल गाड़ियों के संचालन को तेज कर दिया है। जबलपुर मंडल की सीमा में हर दिन जहां 70 से 74 माल गाड़ियां गुजर रहीं थी, वहीं बुधवार से इनकी संख्या और बढ़ा दी है। बुधवार को जबलपुर मंडल क्षेत्र से 84 मालगाड़ियां गुजरीं। दरअसल माल गाड़ियों के संचालन पर जबलपुर रेल
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 02 Apr 2020 10:11:30 AM (IST)
Updated Date: Thu, 02 Apr 2020 10:11:30 AM (IST)
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
यात्री ट्रेनों के बंद होने के बाद रेलवे ने इन दिनों फिर से माल गाड़ियों के संचालन को तेज कर दिया है। जबलपुर मंडल की सीमा में हर दिन जहां 70 से 74 माल गाड़ियां गुजर रहीं थी, वहीं बुधवार से इनकी संख्या और बढ़ा दी है। बुधवार को जबलपुर मंडल क्षेत्र से 84 मालगाड़ियां गुजरीं।
दरअसल माल गाड़ियों के संचालन पर जबलपुर रेल मंडल ज्यादा जोर दे रहा है। इसके लिए मालगाड़ियों की रफ्तार को 40 से 80 किमी प्रति घंटे कर दिया गया है। इतना ही नहीं जबलपुर के कंट्रोल रूम में भी तैनात किए गए परिचालन विभाग के कर्मचारी भी इन ट्रेनों के संचालन पर दिन-रात जुटे हैं। हालांकि यात्री ट्रेनों के बंद होने के बाद इनकी संख्या 50 फीसदी कम कर दी है।
रैक खाली करने ली जिला प्रशासन की मदद
लॉकडाउन की वजह से माल गाड़ियों को खाली करने और भरने में परेशानी आ रही है। इसके लिए रेलवे ने संबंधित जिला प्रशासन की मदद ली है। बुधवार को बरगवां, पिपरिया, गाडरवारा समेत कई स्टेशन पर माल गाड़ियों को खाली किया गया। इसके बाद इन्हें फिर रवाना कर दिया गया है। दरअसल माल गाड़ियों का उपयोग विशेष तौर पर कोयला, शुगर की ढुलाई में हो रहा है। हालांकि इन दिनों पेट्रोल, सीमेंट और खाद्य सामग्री की ढुलाई 100 फीसदी कम हो गई है।