Jabalpur News: ठेकेदार की लापरवाही, मजदूर की गई जान
रांझी के छठी बटालियन में चल रहे निर्माण कार्य में एक ठेकेदार की लापरवाही से एक मजदूर की जान चली गई।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Sun, 07 Mar 2021 12:29:24 PM (IST)
Updated Date: Sun, 07 Mar 2021 12:29:24 PM (IST)
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रांझी के छठी बटालियन में चल रहे निर्माण कार्य में एक ठेकेदार की लापरवाही से एक मजदूर की जान चली गई। मामले की जांच के बाद रांझी पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि कांचघर निवासी मनोज कुमार मलिक छठी बटालियन में काम करते समय पांचवी मंजिल से गिर गया। घायल मजदूर को तत्काल मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जिस भवन का निर्माण कराया जा रहा है, उसका टेंडर राहुल ट्रेडर्स के संचालक राहुल जैन को दिया गया है। राहुल वहां शेड में ग्राइंडर चला रहा था, जिस कारण उसे करंट लगा और वह जमीन पर जा गिरा। राहुल जैन ने मजदूरों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए थे।
बाइक के साथ चोर गिरफ्तार: एक युवक ने बाइक चोरी की और फिर उसे लेकर घूमने निकल गया। वह चोरी की बाइक में घूम रहा था तभी गोहलपुर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा था, जिस पर पुलिस का शक हुआ और फिर उससे सवाल-जवाब किए, लेकिन वह जवाब नहीं दे पाया, जिससे बाद पुलिस ने युवक को पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम बेनी सिंह की तलैया निवासी इमरान अली बताया। उसके पास बाइक एमपी 20 एनबी 7258 थी। पुलिस ने बाइक के दस्तावेज मांगे तो वह पेश नहीं कर पाया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त बाइक को 23 फरवरी को पुराना पुल हनुमानताल से चोरी करने की बात स्वीकार की।