Jabalpur News: जबलपुर में पकड़ा गया नरसिंहपुर का बदमाश, खोंसे था कट्टा, जेब में मिला कारतूस
क्राइम ब्रांच व बेलखेड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर संदेह के आधार पर जगदीश को पकड़ लिया।
By Ravindra Suhane
Edited By: Ravindra Suhane
Publish Date: Sun, 04 Jul 2021 08:30:00 AM (IST)
Updated Date: Sun, 04 Jul 2021 09:26:37 AM (IST)
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। बेलखेड़ा पुलिस ने नरसिंहपुर से आकर वारदात की नीयत से घूम रहे शातिर बदमाश को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि ग्राम रोहनी सुआतला नरसिंहपुर निवासी जगदीश नोरिया 20 वर्ष पावला तिराहे पर एक पेड़ के नीचे खड़ा था। इसी बीच क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश पावला तिराहे पर अपराध करने की नीयत से घूम रहा है। क्राइम ब्रांच व बेलखेड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर संदेह के आधार पर जगदीश को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास एक कट्टा व एक जिंदा कारतूस मिला। उसने कट्टा व कारतूस कहां से प्राप्त किया तथा जबलपुर जिले में किसी इरादे से आया था इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
सड़क हादसे में घायल वृद्ध ने मेडिकल में दम तोड़ा: मेडिकल कालेज अस्पताल में उपचाररत तुलाराम पटेल 88 वर्ष निवासी शंकर नगर माढ़ोताल की उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में आई चोटों के कारण उन्हें उपचार हेतु भर्ती कराया गया था। पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
घर में फिसलकर गिरे अधेड़ की मौत: घर में फिसलकर गिरने से आई चोटों के कारण कसोधन नगर माढ़ोताल निवासी सुशील कुमार मिश्रा उम्र 51 वर्ष की मौत हो गई। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडेय शर्मा ने बताया कि
सुशील कुमार मिश्रा लीवर खराब होने के कारण बीमार रहते थे। वे घर पर थे तभी उन्हें अचानक मूर्छा आ गई। वे फिसलकर फर्स पर जा गिरे। स्वजन ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।