गाडरवारा कोयला साइडिंग पर मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा
जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर से इटारसी के बीच आने वाले गाडरवारा रेलवे स्टेशन की साइडिंग पर मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। घटना रात करीब साढ़े 10 बजे हुई उस वक्त हुई जब मालगाड़ी में इंजन जोड़ा जा रहा था। गाडरवारा साइडिंग पर हुई इस घटना के बाद जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक के बाद एक कर चार बार सायर बजाया गया। इधर मौके के लिए जबलपुर रेलव
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 14 Jun 2020 04:03:02 AM (IST)
Updated Date: Sun, 14 Jun 2020 04:03:02 AM (IST)
जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि।
जबलपुर से इटारसी के बीच आने वाले गाडरवारा रेलवे स्टेशन की साइडिंग पर मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। घटना रात करीब साढ़े 10 बजे हुई उस वक्त हुई जब मालगाड़ी में इंजन जोड़ा जा रहा था। गाडरवारा साइडिंग पर हुई इस घटना के बाद जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक के बाद एक कर चार बार सायर बजाया गया। इधर मौके के लिए जबलपुर रेलवे स्टेशन से राहत रिलीफ ट्रेन रवाना कर दी गई, जो रात करीबन डेढ़ घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची। इंजन की चार पहिए पटरी से उतर जाने पर जबलपुर से लेकर नरसिंहपुर और गाडरवारा स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया। हालांकि घटना मेन लाइन पर नहीं हुई। जिससे यात्री ट्रेन किसी तरह प्रभावित नहीं हुईं। जबलपुर रेलवे स्टेशन कंट्रोल पर घटना की जानकारी लगते ही परिचालन और मैकेनिकल विभाग भी एक्शन पर आ गया और तत्काल अपने एक्सपर्ट घटनास्थल के लिए रवाना किए।