नई रेल लाइन पर 10 दिन तक 24 घंटे रहेगी रेलवे की नजर
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि बागरातवा से सोनतलाई के बीच दूसरी नई रेल लाइन बिछा दी गई है। इससे ट्रेनों की आवाजाही सामान्य होने लगी है। हालांकि रेलवे सुरक्षा की दृष्टि से नए ट्रैक पर 10 दिन तक 24 घंटे नजर रखेगा। इसके लिए 7 किमी लंबे रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी गई है। दरअसल नई रेल लाइन पर सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 22 Feb 2020 04:00:32 AM (IST)
Updated Date: Sat, 22 Feb 2020 04:00:32 AM (IST)
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
बागरातवा से सोनतलाई के बीच दूसरी नई रेल लाइन बिछा दी गई है। इससे ट्रेनों की आवाजाही सामान्य होने लगी है। हालांकि रेलवे सुरक्षा की दृष्टि से नए ट्रैक पर 10 दिन तक 24 घंटे नजर रखेगा। इसके लिए 7 किमी लंबे रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी गई है। दरअसल नई रेल लाइन पर सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके लिए जबलपुर रेल मंडल ने ट्रेनों की स्पीड से लेकर ट्रैक पर लगाए गए पॉइंट पर नजर रखना शुरू कर दी है।
शुक्रवार को भी कई ट्रेनें लेट :
ट्रेनों की लेटलतीफी को सामान्य होने में अभी एक सप्ताह का और वक्त लगेगा। शुक्रवार को भी इटारसी की ओर से आने और जाने वाली कई ट्रेनें 2 से 3 घंटे लेट रहीं, जिस वजह से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। इसमें इटारसी पैसेंजर से लेकर कई स्पेशल ट्रेनें भी शामिल रही।