पंकज तिवारी, जबलपुर। 24 घंटे घरेलू बिजली देने वाली शिवराज सरकार के राज में बिजली कटौती से जनता परेशान है। पूर्व क्षेत्र कंपनी के चार संभाग में औसत 24 घंटे में 350 से ज्यादा बार बिजली बंद हुई है। ये चुनिंदा फीडरों थे जहां इस कदर 11 केवी की लाइनों में ट्रिपिंग आई कि कई जगह तो माह में चार दिन के बराबर बिजली बंद हुई। कंपनी के सिंगरौली, सतना, शहडोल, छतरपुर और रीवा में कटौती का सबसे बुरे हाल रहे। कंपनी के 17 जिलों के 524 फीडर में एक माह के भीतर 11269 दफा बिजली सप्लाई बंद हुई। कंपनी प्रबंधन ने इस संबंध में रिपोर्ट तलब कर फीडर में जरूरी सुधार करने का दावा किया है।
जबलपुर में दिन में पांच बार बंद हुई बिजली: जबलपुर शहर में अन्य जिलों की तुलना में स्थिति काफी बेहतर है। यहां जून माह में औसत पांच बार से ज्यादा बिजली बंद हुई। शहर के 9 फीडर में अकेले 139 ट्रिपिंग आई। इसी तरह जबलपुर ग्रामीण में चार फीडर ऐसे मिले है जहां एक माह में 58 बार ट्रिपिंग की समस्या हुई है यानि हर दिन औसत दो बार सप्लाई बंद हुई है।
बालाघाट-छिंदवाड़ा बेहतर: कंपनी के बालाघाट और छिंदवाड़ा में 11केवी लाइन ट्रिपिंग में बेहतर सबसे बेहतर प्रदर्शन हुआ। यहां एक-एक फीडर में क्रमश: 11 और 12 ट्रिपिंग महिनेभर में आई। वहीं टीकमगढ़ का एक फीडर ऐसा रहा जहां माह में 33 दफा बिजली बंद हुई।
फीडर क्या-
बिजली सप्लाई को फीडर में बांटा जाता है। सरल शब्दों में मोहल्ले की तर्ज पर फीडर होते हैं। इन फीडर में अलग-अलग सब स्टेशन से सप्लाई दी जाती है। 11 केवी और 33 केवी के फीडर होते हैं।
ट्रिपिंग क्या- लाइन में फॉल्ट आने को ट्रिपिंग कहा जाता है। माह में अधिकतम 10 ट्रिपिंग को मान्य किया गया है। इससे ज्यादा होने पर कार्रवाई का नियम है। लाइन आपस में टकराने, पतंग, पेड़ की डाल से शॉट सर्किट आदि समस्या आती है। इससे सुधार के लिए ही मेंटेनेंस होता है।
चार दिन से ज्यादा वक्त के बंद हुई बिजली: प्रदेश के लगभग एक तिहाई भाग को रोशन करने वाली ऊर्जाधानी सिंगरौली में ही बिजली कंपनी का सबसे खराब प्रदर्शन रहा। जून माह में यहां 88 फीडर में 2435 बार बिजली बंद हुई। सरकारी रिकॉर्ड में माह में चार से ज्यादा वक्त तक सप्लाई बंद हुई।
जिलों में कटौती के हाल-
जिला फीडर ट्रिपिंग
जबलपुर - 09 139
जबलपुर ग्रामीण 04 58
बालाघाट 01 11
सिवनी 36 547
छिंदवाड़ा 01 12
कटनी 04 55
सागर 24 370
छतरपुर 57 1201
दमोह 07 58
टीकमगढ़ 01 33
रीवा 62 1061
सीधी 02 24
सतना 103 2091
सिंगरौली 88 2435
उमरिया 24 427
शहडोल 62 1563
अनूपपुर 39 1154
नोट- पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक।
-----------------------
बिजली की ट्रिपिंग को लेकर लगातार सुधार कार्य करवाया जा रहा है। लाइनों के आसपास आने वाले झाड़-पेड़ की छटाई करवाई जा रही है। जहां समस्या ज्यादा है उन इलाकों पर सुधार कार्य कराया गया है। आने वाले दिनों में ट्रिपिंग में भारी कमी दिखेगी।
आर के स्थापक, मुख्य अभियंता जबलपुर संभाग