जबलपुर, नईदुनिया रिपोर्टर। कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को नियमित पोषक आहार देकर प्रभाव से बचाया जा सकता है। इसके साथ ही आवश्यक है कि माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य टीकाकरण करवा चुके हों। और कोरोना के संबंध में दी गई गाइडलाइन का पालन कर रहे हों। यह बात रीवा से पूर्व प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष शिशु स्वास्थ्य मुख्य वक्ता डॉ.एचपी सिंह ने कही। अवसर था आरोग्य भारती द्वारा कोरोना से बचाव विषय पर आधारित एक वेबिनार का। इस अवसर पर एक अन्य वक्ता आरोग्य भारती के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी ने कोरोना से बचाव के लिए सभी से सम्मलित चिकित्सा पद्धतियों को अपनाने की बात कही। आरोग्य भारती के प्रांत अध्यक्ष डॉ. राजेश धीरावाणी ने खुद के साथ ही बच्चों की सुरक्षा व सतर्कता पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री भोलानाथ ने इस विषय में सभी से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और रोग प्रति रोधक क्षमता बढ़ाने के विभिन्न उपाय करने पर जोर दिया।
आरोग्य भारती के सलाहकार डॉ. वैदेही प्रसाद तिवारी ने सभी अतिथियों व पदाधिकारियों का परिचय कराया। गार्गी गुप्ता द्वारा धनवंतरी स्तुति से शुरुआत की गई। वेबिनार का संचालन किया प्रांत सचिव डॉ. आशीष राव ने। आभार प्रदर्शन प्रांत सह सचिव विकास मिश्रा ने किया।
प्रांत मीडिया प्रभारी इंजी देवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस वेबिनार में महाकौशल प्रान्त के अतिरिक्त अन्य प्रांतों छतीसगढ़, मालवा, झारखण्ड, मध्यप्रांत के अनेक पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता दी।
दिल्ली से सुखेंद् तिवारी, बंगलुरु से डॉ. सुशील त्रिपाठी, तन्या भौमिक, पुणे से मनीष तिवारी, मुम्बई से मेजर प्रतिभा, रीवा से डॉ. आर पी जोशी, डॉ. शेषमणि कुरुबंशी, डॉ. ज्योति सिंह, डॉ. स्वतंत्र सिंह, छत्तीसगढ़ से सुमन सैनी, विनीता श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश से डॉ. श्री राम चतुर्वेदी, पुणे से आरूष तिवारी, सतना से शोभा शुक्ला, सिंगरोली से आशा गुप्ता, रीवा से डॉ. मुनेन्द्र दिवेदी, डॉ. विकास श्रीवास्तव, पन्ना से प्राण सिंह यादव व अन्य सदस्य शामिल रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आरोग्य भारती की महाकौशल प्रांत की प्रांत पदाधिकारी डॉ सरोज सोनी, अनीता मिश्रा, ओंकार रजक, प्रेम नारायण बाथरे, भगवत रजक व अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।