नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। घर बैठे ऑनलाइन पार्ट टाइम नौकरी कर रुपये कमाने का लालच देकर लाखों रुपये झटकने वाले एक जालसाज को जबलपुर साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ने टेलीग्राम के माध्यम से पार्ट टाइम नौकरी दिलाने का संदेश भेजकर शहर के युवक से 11 लाख रुपये झटक लिए थे। धोखाधड़ी का पता चलने पर युवक ने राज्य साइबर सेल में शिकायत की थी। मामले की जांच कर रही साइबर सेल की जबलपुर इकाई ने आरोपित को भोपाल से गिरफ्तार किया है।
नगर में रहने वाले प्रतीक पाठक को धोखधड़ी से जुड़े समूह के सदस्यों ने घर बैठे नौकरी देने का प्रस्ताव टेलीग्राम एप के माध्यम से दिया। आवेदक को लिंक भेजकर होटलों की रेटिंग और रिव्यू देने का लक्ष्य दिया गया था।
दो होटल की रेटिंग देने पर 205 रुपए एवं एक लाख रुपये का लक्ष्य पूरा करने पर डेढ़ लाख रुपये देने के नाम पर देने की बात कही गई। आवेदक जालसाजों के झांसे में आ गया तो उसे प्रीमियम टास्क ज्वाइन करने के नाम पर उससे अपने अलग-अलग बैंक खाता में 11 लाख 62 हजार पांच सौ रुपये जमा करा लिए।
जबलपुर में साइबर सेल एसपी डाॅ. रश्मि खरया के अनुसार युवक की शिकायत की जांच कराई गई। विवेचना में पता चला कि जालसाजी करके हड़पी गई राशि कार्यालयों एवं पंजीकृत चालू बैंक खाता में स्थानांतरित की गई है। छानबीन में पता चला कि इस प्रकार की धोखाधड़ी एक गिरोह कर रहा है। इस गिरोह के तार भोपाल से जुड़े हुए हैं।
यूपीआई आईडी व अन्य साक्ष्यों के आधार पर भोपाल के होशंगाबाद मार्ग पर स्थित ब्रिज एंटरप्राइजेज श्रीराम कॉलोनी निवासी अशोक यादव-40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपित ने दो लाख 30 हजार की राशि आहरित करने की जानकारी दी। आरोपित का बैंक खाता फ्रीज कराया गया, लेकिन उसमें मात्र 70 हजार रुपये मिले है।
न्यायालय के निर्देश पर भेजा जेल
साइबर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह एक गिरोह के साथ मिल कर इस धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा था। इस गिरोह का अन्य राज्यों में भी नेटवर्क होने की बात सामने आयी है। इसके बारे में पुलिस पता लगा रही है। गिरफ्तार आरोपित को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है।
आनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए ध्यान रखें...