जबलपुर। ट्रेन में सफर करने के लिए पैसेंजर को टिकट के लिए खिड़की में लंबी कतार नहीं लगाना पड़ेगी। स्मार्ट कार्ड से खुद ही अनरिजर्व टिकट निकाल सकेंगे। इसके लिए जबलपुर स्टेशन में एटीवीएम (ऑटोमैटिक टिकट विंडो मशीन) लगाई जा रही हैं। सबकुछ ठीकठाक रहा तो 15 दिन में इन मशीनों से टिकट मिलना शुरू हो जाएंगी। रेलवे मुख्य स्टेशन समेत जबलपुर मंडल के तकरीबन 20 स्टेशनों में एटीवीएम लगाएगा। मदन महल स्टेशन में 4 एटीवीएम लगेंगी।
स्मार्ट कार्ड से ही मिलेगी टिकटें
- एटीवीएम से टिकट लेने के लिए पैसेंजर को स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे।
- इसके लिए पैसेंजर को स्टेशन की विंडों में जाकर संपर्क करना होगा।
- एक बार कार्ड लेने के बाद इसे सिर्फ रिचार्ज कराना होगा।
- पैसेंजर इस कार्ड से कभी भी किसी भी एटीवीएम से टिकट निकाल सकेंगे।
ऐसे बनेगा स्मार्ट कार्ड
- पैसेंजर को स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए परिचय पत्र की फोटो काफी और मोबाइल नंबर देना होगा।
- इस कार्ड के लिए पैसेंजर को एक निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
- कार्ड जारी करने की सुविधा विंडों पर ही होगी।
800 कार्ड होंगे जारी
- एटीवीएम के लिए मुम्बई से स्मार्ट कार्ड आ चुके हैं।
- जबलपुर, भोपाल और कोटा डिवीजन के लिए 5000 स्मार्ट कार्ड आए हैं।
- जबलपुर मंडल के लिए 800 स्मार्ट कार्ड आए हैं।
स्टेशन और एटीवीएम मशीन
जबलपुर- 9
मदनमहल-4
कटनी-6
सागर-5
दमोह-3
रीवा-6
सतना-6
मैहर-6
नरसिंहपुर-3
गड़रवारा-2
बनखेड़ी-1
सिहोरा- 2
खुरई- 2
ब्यौहारी-2
जैतवारा-1
सुहागपुर-1
वर्जन...
जबलपुर जोन में लगी रहीं एटीवीएम के लिए 5000 स्मार्ट कार्ड मुम्बई से आए हैं। इसके लिए मंडल से डिमांड मांगी गई है। हम जल्द से जल्द एटीवीएम शुरू कर देंगे, ताकि पैसेंजर अनारक्षित टिकट आसानी से मिल सकें।
-मनोज सेठी, सीसीएम, पमरे