जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए नगर निगम ने बकाया राजस्व वसूली को लेकर सख्ती करनी शुरू कर दी है। कई ऐसे इलाके मिले जहां जल कर नहीं जमा किया जा रहा है। फिलहाल ऐसे पांच वार्ड चिन्हित हुए है जिसमें 80 फीसद उपभोक्ता जल कर नहीं जमा कर रहे हैं। ऐसे वार्ड के सभी उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटने का अल्टीमेटम नगर निगम ने दिया है। पांच वार्ड में मुनादी के जरिए पहले ही संदेश भी जारी कर दिया गया है कि तय मियाद में यदि जल कर जमा नहीं हुआ तो बिना पूर्व सूचना के नल कनेक्शन काट दिया जाएगा। निगम प्रशासन उन वार्डों में अब सीधे टंकी से जलापूर्ति बंद करेगा।
जल विभाग के जल यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया है कि आयुक्त अनूप कुमार ने राजस्व अभियान में गति लाने और निगम की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए निर्णय लिया है। आयुक्त श्री कुमार ने जलापूर्ति बंद करने के पहले 5 दिनों तक उक्त क्षेत्रों में मुनादी कराकर जल शुल्क जमा करने प्रेरित करने के भी जल विभाग के निर्देश दिए हैं।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि अब्दुल कलाम आजाद, अशफाक उल्ला खां, लालबहादुर शास्त्री, ठक्करग्राम, रविन्द्र नाथ टैगोर वार्डों में रहने वाले लोगों से निगम को मात्र 20 % लोगों से ही जलशुल्क मिलता है जबकि जल का उपयोग 100 प्रतिशत लोग करते हैं। विकास कार्यों को देखते हुए सभी लोगों को जलशुल्क जमा करना चाहिए।
कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी वार्डों में मुनादी कराकर नागरिकों को टैक्स जमा करने की समझाइश दी जा रही है।
यदि मुनादी के बाद भी लोग टैक्स जमा नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में जल सप्लाई नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि नल कनेक्शन लेने की संख्या उक्त वार्डों में अधिक है, पर सुविधा शुल्क जमा करने वालों की संख्या बहुत कम है।इसलिये नगर निगम प्रशासन ने उक्त निर्णय लिया है जो पांच दिनों के बाद निर्णय पर अमल किया जाएगा।प्रशासन ने उक्त वार्डों में रहने वाले सभी नागरिकों से अपील की है कि पांच दिनों के अंदर जलशुल्क जमा कर अप्रिय कार्यवाही से बचें।